संवाददाता, पटना शहर के श्रीकृष्ण साइंस सेंटर में मंगलवार से लो-कॉस्ट टीचिंग अप्परैटस विषय पर पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई. यह प्रशिक्षण 12 जुलाई तक चलेगा. इस कार्यक्रम में पटना वीमेंस कॉलेज की 38 बीएड छात्राएं भाग ले रही हैं, जिन्हें विज्ञान विषयों को रोचक और कम लागत में सिखाने की तकनीकों से रूबरू कराया जा रहा है. प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रतिभागियों को जीवविज्ञान, भौतिकी, रसायन, गणित और खगोल विज्ञान जैसे विषयों में हाथों-हाथ प्रयोग करने और मॉडल निर्माण के जरिये संकल्पनाओं को बेहतर तरीके से समझाने में सक्षम बनाना है. साथ ही प्रतिभागियों को कम लागत में विज्ञान परियोजनाएं तैयार करने का कौशल भी सिखाया जा रहा है. वहीं, गणित कार्यशाला में बीजगणितीय सूत्र, गणितीय पहेलियां, संख्या खेल और ब्रह्मा डिस्क जैसे रोचक विषयों पर सत्र आयोजित किए गए. वहीं, जीवविज्ञान सत्र में फफूंदी धब्बा विधि, कोशिका विभाजन और कोशिका विभाजन का मॉडल बनाने की गतिविधियां करायी गयीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है