जानकारों के अनुसार, अंतिम रूप से जारी होनेवाले वोटर लिस्ट की सूची में चार से पांच लाख वोटरों के नाम सूची से हटेगा. इसमें मृत वोटरों, पटना से बाहर अन्यत्र जाकर बसनेवाले, नौकरी पेशा भी लोग शामिल हो सकते हैं. सूत्र ने बताया कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना फॉर्म वितरण में वोटर लिस्ट में शामिल अधिक उम्र के लोगों के बारे में पूछने पर उनकी मौत होने के बारे में जानकारी दी जा रही है. ऐसे वोटरों का नाम नोट कर उसकी सूची अलग तैयार की जा रही है. इसके अलावा पटना में घर रहने पर भी लोग बाहर बस गये हैं. यहां भी ऐसे लोगों की वोटर लिस्ट में नाम है. लेकिन बीएलओ को आसपास के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि वे बाहर बस गये हैं. कभी-कभार आते हैं. ऐसे लोगों की भी वोटर लिस्ट से नाम हटाने की प्रक्रिया होने की संभावना है.
पटना जिले में वर्तमान में वोटरों की संख्या 50.47 लाख है. इसमें 42.87 लाख वोटरों ने गणना फॉर्म जमा करने की इंट्री हुई है.शेष 7.59 लाख वोटरों का गणना फॉर्म जमा होना शेष है. इसके लिए अभी सात दिन शेष है. जिले में 14 विधान सभा क्षेत्र में बूथों की संख्या 4906 है.
विधानसभा- बूथ संख्या- वोटर- आवेदन जमा- शेष आवेदन मोकामा- 290-299462-276170-23292बाढ़-304-301917-277213-24704
बख्तियारपुर-294-308362-281747-26615दीघा-439-491973-377981-113992
बांकीपुर-388-403295-313903-89392कुम्हरार-377-443329-365839-77490
पटना साहिब-346-395231-329337-65894
फतुहा-297-291342-245894-45448दानापुर-361-384001-342190-41811
मनेर-356-352192-301470-5072फुलवारी(सुरक्षित)-398-400290-320522-79768
मसौढ़ी(सुरक्षित)-394-353717-290651-63066 पालीगंज-317-297347-270584-26763बिक्रम-345-324736-294495-30241
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है