Flights Ticket: दीपावली और छठ महापर्व भले ही अभी चार महीने दूर हों, लेकिन दरभंगा एयरपोर्ट से इन पर्वों के दौरान यात्रा की योजना बना रहे लोगों को पहले से ही जेब ढीली करनी पड़ रही है. अक्टूबर में मनाए जाने वाले इन प्रमुख त्योहारों के लिए हवाई टिकटों की बुकिंग अभी से महंगे दर पर की जा रही है. खासकर मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे महानगरों से दरभंगा लौटने वाले यात्रियों के लिए टिकट दरें चौंकाने वाली हैं.
बढ़ी यात्रियों की परेशानी
इस बार दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइसजेट, इंडिगो और आकाशा एयरलाइंस तीनों की उड़ान सेवाएं उपलब्ध हैं. इसके बावजूद भी टिकट के रेट में कोई खास गिरावट नहीं आई है. यात्रियों को उम्मीद थी कि प्रतिस्पर्धा से किराया घटेगा, लेकिन हुआ ठीक इसका उल्टा. पिछले साल जहां दीपावली के दौरान मुंबई से दरभंगा लौटने का किराया 14 से 15 हजार रुपये था, वहीं इस बार जून से ही टिकट 11 से 17 हजार रुपये तक में मिल रहे हैं. आकाशा एयरलाइंस इस मार्ग पर सबसे महंगा टिकट 17,232 रुपये तक ले रही है.
अन्य रूट्स पर भी महंगे टिकट
मुंबई के अलावा दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता और बेंगलुरु से दरभंगा आने वाले रूट्स पर भी टिकट महंगे हैं. दिल्ली से लौटने पर यात्रियों को 9 से 10 हजार रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं, जबकि दरभंगा से दिल्ली जाने पर 6 से 9 हजार रुपये लग रहे हैं. हैदराबाद-दरभंगा रूट पर टिकट 10 हजार रुपये तक पहुंच चुका है और वापसी का किराया भी 7,205 रुपये है. बेंगलुरु से दरभंगा आने वाले यात्रियों को 13,191 रुपये देने पड़ रहे हैं, जबकि लौटने का किराया 12,703 रुपये है.
टिकटों की बुकिंग जून से शुरू
त्योहारी सीजन के लिए टिकटों की बुकिंग जून माह से ही शुरू हो चुकी है. जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे टिकट की मांग भी बढ़ रही है, जिससे किराए में उछाल देखने को मिल रहा है. अधिकतर टिकटों पर फ्लाइट ऑपरेटर्स डायनामिक प्राइसिंग लागू कर रहे हैं, यानी जैसे-जैसे सीटें भरती हैं, किराया अपने आप बढ़ता जाता है.
ALSO READ: Patna Metro: पटना मेट्रो को लेकर सरकार का बड़ा दावा, उंगलियों पर गिना दिए दिन