24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दनियावां और फतुहा में बाढ़ की स्थिति कई गांव पानी से घिरे, घरों में घुसा पानी

patna news: फतुहा . दनियावां और फतुहा प्रखंड में लगातार हो रही वर्षा से खेतों में लगी धान की फसल डूब गयी. रही सही कसर इस प्रखंडों में बहने वाली धोवा और महात्माइन नदी में आये उफान ने पूरी कर दी है.

फतुहा . दनियावां और फतुहा प्रखंड में लगातार हो रही वर्षा से खेतों में लगी धान की फसल डूब गयी. रही सही कसर इस प्रखंडों में बहने वाली धोवा और महात्माइन नदी में आये उफान ने पूरी कर दी है. फतुहा की मोहिउद्दीनपुर पंचायत उसफ़ा पंचायत, कोल्हर पंचायत के हजारों बिगहा में लगी धान की फसल डूब गयी. मोहिउद्दीनपुर के दर्जनों घर में पानी घुस गया है. वहीं दनियावां के शाहजहांपुर पंचायत, सलारपुर पंचायत, सिगरियावां और दनियावां पंचायत के भी हजारों बिगहा धान की फसल डूब गयी.साथ ही इस क्षेत्र में बहने वाली महत्माईन नदी, भुतही नदी में आये उफान से दनियावां-बिहारशरीफ एनएच 30ए पर फिर पानी चढ़ गया है. वहीं जमीदारी बांधों पर खतरा मड़राने लगा है कई बांधों से पानी ओवर फ्लो होने की स्थिति हो गया है. जल संसाधन विभाग की टीम चाह कर भी बांधों को सुरक्षित नहीं रख पा रही है. हालांकि की विभाग के एक्सक्यूटिव और एसडीओ रात दिन बांधों की निगरानी कर रहे हैं. फतुहा के नियाजीपुर गांव को फोरलेन सड़क से जोड़ने वाली सड़क पर धोबा नदी का पानी सड़क के इस पार से उस पार बह रहा है. सड़क पर नदी के तेज धारा पानी से सड़क में कटाव हो गया है.

मोकामा में गांव बना टापू, हजारों एकड़ की फसल बर्बाद

मोकामा. टाल क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे नदी के पानी की वजह से कई गांवों के लोग प्रभावित हैं. सबसे अधिक समस्या घोसवरी प्रखंड की त्रिमुहान पंचायत अंतर्गत आने वाले गोरियारी गांव की है. गांव चारों ओर से पानी से घिरा है और पिछले चार दिनों से गांव आने जाने के सारे रास्ते बंद हैं. गहरे पानी में डूबकर गोरियारी निवासी सरयुग पासवान और अनेजी पासवान की भैंस की मौत हो गयी तो हजारों एकड़ में मक्के और धान की पूरी फसल बर्बाद हो गयी है. गोरियारी गांव में करीब 140 घर हैं और गांव की जनसंख्या करीब 11 सौ है. गांव के करीब दो दर्जन घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है और लोग-दूसरे के घरों में शरण लिए हुए हैं. वार्ड सदस्य रामकिशोर पासवान बताते हैं कि सबसे अधिक समस्या मवेशियों के साथ है, जिनका चारा डूब गया है. पंचायत के मुखिया कौशल कुमार बताते हैं कि ग्राम पंचायत की ओर से तत्काल गांव के लिए दो नाव की व्यवस्था की गयी है और हालात पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं त्रिमुहान, मोहनपुर सहित अन्य गांव भी बाढ़ के पानी से प्रभावित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel