23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Flyover News in Bihar: बिहार के इस शहर का बदलेगा नक्शा…, पढ़िए कितने बनेंगे फ्लाईओवर

Flyover News in Bihar शहर में कुल 6 फ्लाईओवर और आरओबी का निर्माण होगा. इसका प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है. जमीन की मापी पूरी हो चुकी है. सबसे पहले सरकारी जमीन को चिन्हित किया गया है.

शौर्या सिंह
Flyover News in Bihar बिहार में पटना के बाद एक और शहर पुलों के शहर के नाम से जाना जायेगा. इसके लिए भूमि चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. फ्लाईओवर बनने से स्थानीय ट्रैफिक सुगम बनने के साथ साथ प्रमुख पर्यटन स्थलों की दूरी भी कम हो जायेगी.

दरअसल, गया शहर से सटे मानपुर के पटवाटोली के स्थानीय बुनकर और सामाजिक संगठनों की ओर से ट्रैफिक की समस्या को लेकर फ्लाईओवर बनाने की मांग की जा रही थी. सरकार ने अन्तत: इसपर अपनी सहमति दे दी है. सरकार की सहमति मिलने के बाद फ्लाईओवर के निर्माण के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

ट्रैफिक की समस्या से मिलेगी मुक्ति

नए फ्लाईओवर बनने के बाद ट्रैफिक सुगम होने के साथ साथ एक शहर से दूसरे आने जाने में समय भी कम लगेगा. गया शहर बोधगया और राजगीर जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल भी जुड़ जायेगा. पर्यटकों को विष्णुपद मंदिर तक पहुँचने में भी राहत मिलेगा. इसका विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर लिया गया है. फ्लाईओवर मानपुर सिक्स लेन पुल से सीधे गया-नवादा सड़क मार्ग के मेहता पेट्रोल पंप तक जाएगा.

जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू

इसके साथ ही मुफस्सिल मोड़ से बाएं ओर गया-खिजरसराय मार्ग की ओर 700 मीटर तथा सीताकुंड रोड स्थित नया जगजीवन कॉलेज भवन तक फ्लाईओवर की ढलान बनेगा. इस पूरी परियोजना पर कुल 350 करोड़ रुपये का व्यय अनुमानित है. बागेश्वरी गुमटी आरओबी और घुघरीटांड फ्लाईओवर के लिए भूमि मापी कार्य पूरा कर लिया गया है. इस परियोजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शीघ्र ही शुरू हो जाएगी.

शहर में कुल 6 फ्लाईओवर बनेंगे

शहर में कुल 6 फ्लाईओवर और आरओबी का निर्माण होगा. इसका प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है. जमीन की मापी पूरी हो चुकी है. सबसे पहले सरकारी जमीन को चिन्हित किया गया है. अब निजी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम का कहना है कि मई 2025 से इन परियोजनाओं का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें.. Train News: पूर्णिया से दिल्ली और अमृतसर का सफर‍ हुआ आसान, रेलवे ने लिया यह फैसला

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel