24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jobs News: फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर की निकली भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

Forest Range Officer Vacancy 2025 चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी. इनमें लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और शारीरिक मापदंड परीक्षण शामिल है. प्रथम चरण में आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में दो पत्र होंगे.

Forest Range Officer Vacancy 2025 बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में “वन क्षेत्र पदाधिकारी” (रेंजर) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना ने विज्ञापन जारी किया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 मई 2025 से शुरू होगी और फॉर्म भरने की अंतिम तारीख़ 1 जून 2025 है.

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए वैसे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास पशुपालन एवं पशुरोग विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान, गणित, भौतिक शास्त्र, सांख्यिकी एवं जंतु विज्ञान में से कम-से-कम एक विषय में स्नातक की डिग्री या कृषि स्नातक, वानिकी अथवा अभियंत्रण में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से स्नातक का डिग्रीधारक होना चाहिए.

यह होगी चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी. इनमें लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और शारीरिक मापदंड परीक्षण शामिल है. प्रथम चरण में आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में दो पत्र होंगे. प्रथम प्रश्न पत्र में 100 अंकों की सामान्य हिन्दी की परीक्षा होगी, जिसमें 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिसमें न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक अनिवार्य है. प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.2 अंक काटा जाएगा.

द्वितीय प्रश्न-पत्र सामान्य अध्ययन का होगा, जो सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जांच से संबंधित कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों का होगा, जिसका पूर्णांक 300 अंकों का होगा और परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 03 अंक दिया जाएगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.3 अंक काटा जाएगा।

द्वितीय चरण में साक्षात्कार होगा. साक्षात्कार में उम्मीदवारों के संपूर्ण व्यक्तित्व एवं वनों के क्षेत्र पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए उनकी योग्यता आंकी जाएगी. साक्षात्कार का कुल अंक 50 होगा. साक्षात्कार में प्राप्त अंक को लिखित परीक्षा के प्राप्तांक में जोड़ा जाएगा और दोनों के योग के आधार पर मेधा सूची तैयार की जाएगी. तृतीय चरण में शारीरिक सामर्थ्य परीक्षण होगा.

आवेदन प्रक्रिया :

उम्मीदवार बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://bpssc.bihar.gov.in पर “Forest Dept.” टैब में जाकर आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां :

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ : 01.05.2025
अंतिम तिथि: 01.06.2025
रिक्त पद : 24

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel