पटना. भाजपा के वरिष्ठ नेता, प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री डॉ रविंद्र चरण यादव ने सोमवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया. उन्होंने पटना स्थित कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और विधानमंडल दल के नेता डॉ शकील अहमद खान की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इसके साथ ही बेगूसराय के सामाजिक कार्यकर्ता नीरज कुमार ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. उन्हें कांग्रेस में शामिल करते हुए राजेश राम ने कहा कि नीरज जैसे समाजसेवियों के जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. डॉ यादव के साथ उनके समर्थकों ने भी कांग्रेस ज्वाइन की. इनमें कई पंचायत प्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य, मुखिया और सरपंच शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है