23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंडारक. वाहन दुर्घटना में चार कांवरिया जख्मी

patna news: पंडारक. थाना क्षेत्र के सरहन गांव के निकट फोरलेन पर सोमवार की शाम देवघर से कांवरिया को वापस लेकर उत्तर प्रदेश के देवरिया लौट रहे के पिकअप व टैंकलॉरी में हुई टक्कर में चार कांवरिया चोटिल हो गये.

पंडारक. थाना क्षेत्र के सरहन गांव के निकट फोरलेन पर सोमवार की शाम देवघर से कांवरिया को वापस लेकर उत्तर प्रदेश के देवरिया लौट रहे के पिकअप व टैंकलॉरी में हुई टक्कर में चार कांवरिया चोटिल हो गये. पंडारक पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए मोकामा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में निखिल गौड़, आदित्य कुशवाहा, जितेन्द्र कुशवाहा व अमरजीत कुशवाहा हैं. सभी घायल समलेपुर देवरिया के रहने वाले हैं. घायलों में दो निखिल गौड़ व आदित्य कुशवाहा को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष ललित विजय ने समाचार की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने टैकलॉरी को जब्त करने के साथ चालक को गिरफ्तार लिया है. पिकअप वैन पर कुल 13 कांवरिया सवार थे. इसी दौरान सड़क पर एक गाय को बचाने के क्रम में टैंकलॉरी चालक ने अनियंत्रित होकर पीछे से मैजिक पिकअप वैन में टक्कर मार दिया. जिससे चार कांवरिया घायल हो गये बाकि को साधारण चोट लगी. हालांकि मामले में अब तक कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.

मोकामा. सड़क दुर्घटना में घायल एक और कांवरिया की मौत

मोकामा. शनिवार की रात मोकामा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोर के निकट फोरलेन पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल एक और कांवरिया मुकुल राजभर (50वर्ष) की सोमवार को पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मुकुल राजभर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतारपर का निवासी था. शनिवार रात उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मोकामा ट्राॅमा सेंटर से पीएमसीएच रेफर कर दिया था. बता दें कि शनिवार की रात मोकामा फोरलेन पर कांवरियों से भरी पिकअप को पीछे से एक हाइवा टक्कर मारते हुए भाग गया. हादसे में कांवरियों से भरी पिकअप पलट गयी और घटनास्थल पर ही रेखा देवी की मृत्यु हो गयी थी, जबकि अस्पताल ले जाने के दौरान हरेंद्र राजभर (60वर्ष) की भी मौत हो गयी थी. एक दर्जन से अधिक कांवरिया घायल हो गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel