24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Four Lane In Bihar: बिहार में अब यहां बनेगी टू और फोरलेन सड़क, इस जिले के लोगों को होगा बड़ा फायदा

Four Lane In Bihar: पटना में जल्द ही डबल और फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. आनंदपुरी नाले पर टू लेन और कुर्जी नाले पर फोरलेन सड़क बनाई जाएगी. इसका निर्माण कार्य 2025 के सितंबर महीने से ही शुरू हो जाएगा.

Four Lane In Bihar: पटना के लोगों को बड़ी सौगात मिली है. जिले में जल्द ही टू और फोरलेन रोड बनने वाला है. आनंदपुरी नाले पर टू लेन और कुर्जी नाले पर फोरलेन सड़क बनाई जाएगी. इसका निर्माण कार्य 2025 के सितंबर महीने में ही शुरू हो जाएगा. दरअसल, सीएम नीतीश की ओर से 181 करोड़ रुपये की लागत वाले कुर्जी नाला और 91.27 करोड़ रुपये की लागत वाले आनन्दपुरी नाला के निर्माण को लेकर शिलान्यास किया गया.

पटना के लोगों को मिलेगा फायदा

इसके बनने से पटना के लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. कुर्जी नाला और आनन्दपुरी नाला की योजनाओं के पूरा होने पर जलजमाव की परेशानी से छुटकारा मिलेगा. इसके साथ ही नाले पर टू लेन और फोरलेन सड़क बन जाने के बाद अच्छी यातायात की सुविधा लोगों के लिए उपलब्ध हो सकेगी. शहर भी साफ-सुथरा और व्यवस्थित दिखेगा.

जल्द ही काम पूरा करने का आदेश

इस दौरान सीएम नीतीश की तरफ से अधिकारियों को आदेश दिया गया कि नाले का पक्कीकरण और सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाए. राजीव नगर नाला पटना शहर के जल निकासी के लिए एक महत्वपूर्ण नाला है. इसकी लंबाई 4.26 किलोमीटर है जो दीघा आशियाना रोड से शुर होकर कुर्जी ड्रेनेज पम्पिंग स्टेशन पर समाप्त होता है. राजीव नगर नाले का पक्कीकरण और इसके ऊपर सड़क निर्माण की लागत राशि 181 करोड़ रुपये है.

आनन्दपुरी नाला के ऊपर सड़क निर्माण की लागत

वहीं, आनन्दपुरी नाला भी पटना शहर के जल निकासी के लिए एक महत्वपूर्ण नाला है. इसकी लंबाई लगभग 4 किलोमीटर है जो बाबा चौक से शुरू होकर अटल पथ और एएन कॉलेज के पास से राजापुर पुल ड्रेनेज पम्पिंग स्टेशन पर खत्म होता है. आनन्दपुरी नाले का पक्कीकरण और इसके ऊपर सड़क निर्माण की कुल लागत 91.27 करोड़ रुपये है.

सितंबर के बाद शुरू होगा निर्माण कार्य

जानकारी के मुताबिक, मानसून खत्म होने के बाद कुर्जी नाला और आनंनदपुरी नाले का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. बुडको की तरफ से निर्माण कार्य के लिए एजेंसी का चयन कर आदेश जारी कर दिया गया है.

Also Read: Bihar Rain Alert: बिहार में बारिश का कहर: पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा सहित कई जिलों में मूसलधार बारिश और ठनका गिरने का अलर्ट

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel