24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : सोनपुर में हत्या करने जा रहे दो नाबालिग समेत चार लोग गिरफ्तार

पटना पुलिस व एसटीएफ की टीम ने सोनपुर में किसी की हत्या करने जा रहे दो नाबालिग समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों के पास से बड़ी संख्या में हथियार व कारतूस बरामद किये गये हैं.

संवाददाता, पटना : पटना पुलिस व एसटीएफ की टीम ने दीघा व नौबतपुर इलाके से सोनपुर में किसी की हत्या करने जा रहे दो नाबालिग समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों के पास से बड़ी संख्या में हथियार व कारतूस बरामद किये गये हैं. हैरत की बात यह कि गिरफ्तार आरोपितों के पास से पेन पिस्टल भी बरामद की गयी है. इस संबंध में एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दीघा- आशियाना रोड होते हुए मोटरसाइकिल सवार दो युवक किसी की हत्या करने जा रहे है. सूचना के बाद एसटीएफ के सहयोग से टीम ने घेराबंदी कर छापेमारी की और दोनों को पकड़ लिया. दोनों आरोपित नाबालिग हैं. वहीं, इनकी निशानदेही पर दीघा थाने क्षेत्र के महात्मा गांधी रोड नंबर-5 स्थित घर से आशुतोष कुमार शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया. इनके कमरे से भी एक पिस्टल व कारतूस भी बरामद किया गया. आशुतोष बैंक में अधिकारी है और गिरफ्तार दो नाबालिग में से एक के पिता है.

बेटा हथियार रखता था और पिता देता था शह

एसएसपी ने बताया कि पिता को जानकारी थी कि बेटा हथियार रखता है, फायरिंग करता है. इसके बावजूद पिता उसे रोकने की जगह उसे शह दे रहे थे. इसके अलावा मोबाइल से छानबीन करने पर आदित्य कुमार नाम के एक और युवक के बारे में जानकारी मिली, जो नौबतपुर थाने के नौबतपुर फील्ड का रहने वाला है. टीम ने जब वहां छापेमारी की, तो मौके से पुलिस को आदित्य के घर से दो पिस्टल, एक पेन पिस्टल, चार मैगजीन, 137 राउंड जिंदा कारतूस, दो खुखरी, तीन चाकू, दो मोबाइल मिले. मौके से आदित्य के पिता पप्पू सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, आदित्य मौके पर नहीं था. पुलिस ने दो नाबालिग समेत चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

सोनपुर के मॉन्टी सरकार की हत्या करने जा रहे थे दोनों नाबालिग

एसएसपी ने बताया कि दोनों नाबालिग सोनपुर के रहने वाले मॉन्टी सरकार की हत्या करने जा रहे थे. एक नाबालिग पूर्व में भी गंगा पथ समेत अन्य जगहों पर फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में जेल जा चुका है. एसएसपी ने कहा कि न्यायालय से आग्रह किया जायेगा कि नाबालिग के खिलाफ व्यस्क की तरह कानून का इस्तेमाल किया जाये. नाबालिग आपराधिक प्रवृति का है और किसी भी वक्त घटना को अंजाम दे सकता है.

पप्पू के खिलाफ लूट, रंगदारी व शराब के मामले दर्ज

नौबतपुर से गिरफ्तार आरोपित पप्पू कुमार के खिलाफ लूट, रंगदारी व शराब के कई मामले दर्ज है. हथियार की तस्करी से लेकर अपराधियों को हथियार भी मुहैया करवाता है. इसके पास से अलग-अलग तरह के हथियार बरामद किये गये है. पुलिस अपराधी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel