संवाददाता, पटना दरभंगा के तिलकेश्वर गोपालपुर अर्थुआ के रहने वाले कारोबारी कालेश्वर कमल गुप्ता को बायोडीजल पंप का डीलरशिप देने के नाम पर 61.11 लाख की ठगी कर ली गयी. इस संबंध में कारोबारी ने गांधी मैदान थाने में अपने एक जान-पहचान के एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि उनके गांव से कुछ दूरी पर रहने वाले जान-पहचान के व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया और बताया कि बायोडीजल या बायोईंधन पंप का डीलरशिप मिल सकता है. इसके बाद उसने उनकी एक बीघा जमीन पर पंप स्थापित करने के लिए मिट्टी तक भरवा दिया. इसके बाद कई तरह की प्रकिया बताते हुए उसने 61.11 लाख रुपये ले लिया. पैसा लेने के बाद उसने न तो बायोडीजल पंप की डीलरशिप दिलायी और न ही पैसे वापस किये. इधर, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपों के बाबत जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है