संवाददाता,पटना राज्य में अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगों द्वारा संचालित सिम बॉक्स फ्रॉड के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने निर्णायक अभियान की शुरुआत कर दी है. मंगलवार को इओयू मुख्यालय में एडीजी नैयर हसनैन खान की अध्यक्षता में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में इस संगठित ठगी नेटवर्क को जड़ से उखाड़ने के लिए कई सख्त फैसले लिए गए. फर्जी सिम के जरिए सिम बॉक्स लगाकर अंतरराष्ट्रीय कॉल को लोकल कॉल में बदल रहे नेपाल, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया से संचालित गिरोहों को गंभीर खतरे के रूप में चिन्हित करते हुए फर्जी तरीके से सिम बेचने वालों पर एफआइआर करने का निर्देश दिया गया. एडीजी नैयर हसनैन खान ने बैठक में दो टूक कहा, “ सिम बॉक्स फ्रॉड अब सिर्फ तकनीकी या आर्थिक अपराध नहीं रहा, यह देश की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला बन चुका है. जो भी एजेंसी या कंपनी इसमें लापरवाही बरतेगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में मौजूद टेलीकॉम कंपनियों के अधिकारी- प्रतिनिधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपने सभी प्वाइंट ऑफ सेल (वीओएस ) का पुनः सत्यापन करें .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है