Friendship Day 2025: फ्रेंडशिप डे वह मौका है, जब आप भाग-दौड़ की जिंदगी को थोड़ा पॉज पर डाल सकते हैं. अपने सबसे ख़ास दोस्तों के साथ हंसी और मस्ती भरे पलों के साथ ढेर सारी यादें बटोर सकते हैं. ऐसे में जब बात हो पटना की, तो यह शहर आपको मस्ती का एकदम देसी तड़का देता है. अगर आप इस फ्रेंडशिप डे पर अपने यारों के साथ कुछ हटके करने का प्लान बना रहे हैं, तो तैयार हो जाइए क्योंकि इस आर्टिकल में हमने पटना के 5 ऐसे मजेदार जगहों को चुना है, जहां स्वाद और सुकून भरपूर मिलते हैं.
ट्रैम्पोलिन पार्क
ट्रैम्पोलिन पार्क युवाओं के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा है. यहां का जोश और एनर्जी लेवल फ्रेंडशिप डे को एक नया ट्विस्ट दे सकता है. फन एक्टिविटी, बाउंसी गेम्स और फोटो फ्रेंडली माहौल इसे दोस्तों के साथ बिताने के लिए एक शानदार विकल्प बनाता है.

एनआईटी घाट
गंगा किनारे बसा एनआईटी घाट, पटना के उन चुनिंदा स्थानों में है जहां शाम का नजारा दिल छू जाता है. फ्रेंडशिप डे की शाम यहां दोस्तों के साथ बिताना, पुराने किस्सों को ताजा करने और रिलैक्स करने के लिए एकदम सही है.

सिटी सेंटर मॉल
पटना का सिटी सेंटर मॉल उन दोस्तों के लिए है जो साथ में मूवी देखना, शॉपिंग करना और फूड कोर्ट में बैठकर हंसी-मजाक करना पसंद करते हैं. यहां एक ही छत के नीचे एंटरटेनमेंट और स्वाद दोनों मिलता है.

फनटेसिया वॉटर पार्क
पटना का फनटेसिया वॉटर पार्क फ्रेंडशिप डे पर मस्ती की बौछार के लिए परफेक्ट जगह है. यहां की वॉटर स्लाइड्स, वेव पूल और रेन डांस में दोस्तों संग वक्त बिताना एक अलग ही मजा देता है, तो ये जगह मिस न करें.

बिहार म्यूजियम
बिहार म्यूजियम वो जगह है जहां दोस्ती के साथ ज्ञान और रोमांच दोनों का मजा लिया जा सकता है. मॉडर्न आर्किटेक्चर, इंटरैक्टिव गैलरीज़ और आर्ट से भरपूर माहौल में आप और आपके दोस्त फोटोज भी क्लिक कर सकते हैं. बिहार की समृद्ध विरासत को भी करीब से जान सकते हैं. फ्रेंडशिप डे को थोड़ा हटकर मनाने के लिए यह एक शांत और शानदार ठिकाना है.

(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)