24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Friendship Day 2025: पटना के इन 5 जगहों पर दोस्तों संग जाकर फ्रेंडशिप डे को बनाएं खास, मस्ती, खेल-कूद के साथ टेस्टी फूड का मजा

Friendship Day 2025: फ्रेंडशिप डे सिर्फ गिफ्ट देने या स्टेटस लगाने का दिन नहीं है. असली जश्न तो होता है, दोस्तों साथ कुछ यादगार वक्त बिताने में है. अगर आप पटना में हैं, तो यह मौका आपके लिए और भी खास है क्योंकि यहां ऐसी कई जगहें हैं, जहां मिलती है मस्ती, खेल-कूद और टेस्टी स्ट्रीट फूड का तड़का जो आपकी दोस्ती को और भी पक्की बना देने वाली है.

Friendship Day 2025: फ्रेंडशिप डे वह मौका है, जब आप भाग-दौड़ की जिंदगी को थोड़ा पॉज पर डाल सकते हैं. अपने सबसे ख़ास दोस्तों के साथ हंसी और मस्ती भरे पलों के साथ ढेर सारी यादें बटोर सकते हैं. ऐसे में जब बात हो पटना की, तो यह शहर आपको मस्ती का एकदम देसी तड़का देता है. अगर आप इस फ्रेंडशिप डे पर अपने यारों के साथ कुछ हटके करने का प्लान बना रहे हैं, तो तैयार हो जाइए क्योंकि इस आर्टिकल में हमने पटना के 5 ऐसे मजेदार जगहों को चुना है, जहां स्वाद और सुकून भरपूर मिलते हैं.

ट्रैम्पोलिन पार्क

ट्रैम्पोलिन पार्क युवाओं के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा है. यहां का जोश और एनर्जी लेवल फ्रेंडशिप डे को एक नया ट्विस्ट दे सकता है. फन एक्टिविटी, बाउंसी गेम्स और फोटो फ्रेंडली माहौल इसे दोस्तों के साथ बिताने के लिए एक शानदार विकल्प बनाता है.

Untitled Design 2025 08 02T151145.809

एनआईटी घाट

गंगा किनारे बसा एनआईटी घाट, पटना के उन चुनिंदा स्थानों में है जहां शाम का नजारा दिल छू जाता है. फ्रेंडशिप डे की शाम यहां दोस्तों के साथ बिताना, पुराने किस्सों को ताजा करने और रिलैक्स करने के लिए एकदम सही है.

Image 18

सिटी सेंटर मॉल

पटना का सिटी सेंटर मॉल उन दोस्तों के लिए है जो साथ में मूवी देखना, शॉपिंग करना और फूड कोर्ट में बैठकर हंसी-मजाक करना पसंद करते हैं. यहां एक ही छत के नीचे एंटरटेनमेंट और स्वाद दोनों मिलता है.

Image 19

फनटेसिया वॉटर पार्क

पटना का फनटेसिया वॉटर पार्क फ्रेंडशिप डे पर मस्ती की बौछार के लिए परफेक्ट जगह है. यहां की वॉटर स्लाइड्स, वेव पूल और रेन डांस में दोस्तों संग वक्त बिताना एक अलग ही मजा देता है, तो ये जगह मिस न करें.

Image 20

बिहार म्यूजियम

बिहार म्यूजियम वो जगह है जहां दोस्ती के साथ ज्ञान और रोमांच दोनों का मजा लिया जा सकता है. मॉडर्न आर्किटेक्चर, इंटरैक्टिव गैलरीज़ और आर्ट से भरपूर माहौल में आप और आपके दोस्त फोटोज भी क्लिक कर सकते हैं. बिहार की समृद्ध विरासत को भी करीब से जान सकते हैं. फ्रेंडशिप डे को थोड़ा हटकर मनाने के लिए यह एक शांत और शानदार ठिकाना है.

Image 21

(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)

Also Read: बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के बीच बीएलओ से लेकर सुपरवाइजर तक का बढ़ा मानदेय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel