Bihar 10th Result, मोनु कुमार मिश्रा, बिहटा: घनश्यामपुर गांव के आकाश कुमार ने अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प से बिहार में 7वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया है. आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने अपने सपनों को साकार करने का जुनून बनाए रखा और सफलता की नई मिसाल पेश की. आकाश के पिता अरुण कुमार एक प्राइवेट नौकरी करते हैं, जबकि उनकी माता सरोज देवी गृहिणी हैं.

छात्रवृत्ति से मिली मदद, दोस्तों को भी किया प्रेरित
आकाश ने 8वीं कक्षा में राष्ट्रीय आय सह मेधा परीक्षा उत्तीर्ण की, जिससे उन्हें हर साल 12,000 रुपये की छात्रवृत्ति मिली. इस आर्थिक सहायता से उनकी शिक्षा निर्बाध जारी रही और उन्होंने बिहार में 7वीं रैंक हासिल कर यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से किसी भी बाधा को पार किया जा सकता है.
आकाश ने अपने गांव के अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित किया, जिससे उनके साथी भी अच्छे अंक लाने में सफल रहे.उनके साथ पढ़ने वाले छात्रों में अंशु कुमार (442 अंक), प्रिंस कुमार (420 अंक), प्रिया कुमारी (403 अंक), रितेश कुमार (383 अंक) और शाहिल कुमार (335 अंक) शामिल हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
सरकार से मदद की उम्मीद
आकाश का सपना है कि वे आईआईटी में पढ़ाई करने के बाद सिविल सेवा की तैयारी करें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं. उन्होंने सरकार से आगे की पढ़ाई के लिए सहायता की अपील की है. उनके दादा सुभाष राय इस सफलता से भावुक हो गए और खुशी के आंसू छलक पड़े. आकाश की इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा गांव गर्व महसूस कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: Bihar: गड़बड़ी की तो खैर नहीं, बिहार में चप्पे-चप्पे पर राज्य और केन्द्रीय पुलिस बलों की तैनाती, डीजे बजाया तो होगी कार्रवाई