मनेर. रविवार को मनेर स्थित गंगा और सोन नदी के जलस्तर में उफान होने के कारण मनेर के निचले इलाके में बाढ़ का पानी घुस गया है. वहीं नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि देर शाम तक देखने को मिली. इस दौरान दियारा के निचले इलाके के किता चौहत्तर पूर्वी व मध्य पंचायत स्थित छिहत्तर, महावीर टोला, इस्लाम गंज गांव और नगर परिषद के अदल चक को जोड़ने वाली सड़क बाढ़ के पानी से डूब गयी है. सड़क के डूबने के कारण दोनों गांव का मनेर मुख्यालय संपर्क मनेर शहर से टूट चुका है. वहीं गांव की महिलाएं और पुरुष सहित बच्चे बूढ़े जरूरत के लिए जान को जोखिम में डालकर बाढ़ के पानी में घुसकर आने जाने को विवश हैं. इधर, हाथी टोला, धजवा टोला, दुधेला सहित आसपास के निचले इलाकों स्थित सोन सोता नदी में बाढ़ का पानी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे हल्दी छपरा संगम के किनारे निचले इलाके के कई घरों में बाढ़ का पानी घुस चुका है, लोग सुरक्षित स्थान तलाश कर ली है. लगातार नदियों के जलस्तर में वृद्धि से कई अन्य गांव में बाढ़ का पानी घुसना शुरू कर दिया है.
टाल में ठनठा का जलस्तर बढ़ा, फसल को नुकसान
अथमलगोला. प्रखंड के टाल क्षेत्र में बहने वाली ठनठा नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि हो गयी है. नदी का पानी तेजी से आसपास के बड़े भूभाग में फैल रहा है. इसको लेकर किसानों को अपनी धान की फसल के नुकसान की आशंका सता रही है. पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से ठनठा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. नदी का पानी निचले इलाकों में तेजी से फैल रहा है, जिससे खेतों में खड़ी धान की फसल डूबने लगी है. किसानों का कहना है कि यदि जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो फसल बर्बाद हो सकती है. प्रशासन ने यह भी आश्वासन दिया है कि जलस्तर में वृद्धि की निगरानी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है