Patna to Varanasi Cargo Ship: वेस्ट बंगाल के हल्दिया से बिहार होते हुए वाराणसी तक गंगा में छह कार्गो जहाजों का परिचालन इसी साल जून महीने से शुरू होगा, जो लगभग 1350 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अनुसार इन कार्गो जहाजों का संचालन जर्मनी की एक कंपनी द्वारा किया जाएगा. इससे माल की ढुलाई आसान और सस्ती हो जाएगी और देश-विदेश से सामान लाना-ले जाना आसान होगा
आसानी से बिहार पहुंचेगा सामान
कार्गो जहाजों से सीमेंट, जिप्सम, कोयला, गिट्टी, मछली सहित कई अन्य सामान बिहार पहुंचेगा, जिससे व्यापारियों को सुविधा होगी. इन जहाजों का ठहराव पटना के गायघाट पर होगा और ये 15 किमी प्रति घंटे की गति से चलेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
10 ट्रकों के बराबर माल ढोता है एक कार्गो जहाज
माल ढुलाई की लागत की तुलना करें तो, जलमार्ग से प्रति टन एक किमी पर खर्च 2 रुपए होगा, जबकि रेल मार्ग पर यह 1.60 रुपए, सड़क मार्ग पर 3.60 रुपए और वायुमार्ग पर 18 रुपए होता है. 300 किमी से ज्यादा की दूरी पर आंतरिक जलमार्गों के जरिए माल परिवहन करने पर 35 फीसदी तक की प्रतिपूर्ति मिलेगी, जिससे जलमार्ग से माल ढुलाई रेल मार्ग से भी सस्ती हो जाएगी.
जलमार्ग के लाभों में सस्ती दर पर माल की ढुलाई, बाढ़ के समय सड़क और रेल मार्गों पर समस्याओं से बचाव, और रास्ते में माल की चोरी से सुरक्षा शामिल हैं. एक कार्गो जहाज एक साथ 10 ट्रकों के बराबर माल ढो सकता है और प्रति घंटे 15 किमी की दूरी तय करेगा.
इसे भी पढ़ें: Patna News: PMCH के नए भवन में इस महीने से शुरू होगा इलाज, बनाये जायेंगे 5460 बेड