पटना. जदयू के वरिष्ठ नेता प्रो गुलाम गौस ने सभी 38 जिलों में कम से कम एक एक अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय खोले जाने की सरकार की सात वर्ष पूर्व की योजना के कार्यान्वयन में अत्यधिक विलंब का मामला सदन में उठाया. श्री गौस ने रोष प्रकट करते हुए अपनी ही सरकार को घेरा व अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय की स्थापना व इसके संचालन में विलंब के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए इस योजना को शीघ्र धरातल पर उतारने की सरकार से मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है