27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gold-Silver Rate Today: पटना में सोना-चांदी की कीमतों ने बदली चाल, खरीदारी का बढ़िया मौका, जानिए आज कितना है रेट

Gold-Silver Rate Today: अमेरिका के टैक्स नियमों का असर अब पटना के ज्वेलरी बाजार में दिख रहा है. सोने की कीमत बढ़ गई है, जबकि चांदी सस्ती हुई है. फिलहाल, सोने का भाव 100,700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 1,14,000 रुपये प्रति किलो है.

Gold-Silver Rate Today: अमेरिका के टैरिफ फैसलों का असर अब पटना के ज्वेलरी बाजार में भी साफ नजर आने लगा है. सोने की कीमतों में अचानक तेजी आई है, जबकि चांदी के भाव नीचे की ओर हैं. हालात ये हैं कि बिना जीएसटी जोड़े ही सोना एक लाख रुपये से ऊपर पहुंच गया है. दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में एक हफ्ते बाद कुछ हलचल दिखी है. एक्सपर्ट्स की माने तो, आने वाले दिनों में सोना और महंगा हो सकता है, जबकि चांदी के और सस्ती हो सकती है.

NFP रिपोर्ट बनी कारण

अमेरिका से आई कमजोर NFP रिपोर्ट के बाद सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. इस रिपोर्ट से यह साफ हुआ कि डॉलर की वैल्यू गिर रही है, जिस कारण निवेशक अब सुरक्षित विकल्प की ओर बढ़ रहे हैं. यही वजह है कि सोने में भारी निवेश हो रहा है और इसका भाव लगातार चढ़ रहा है. दूसरी ओर, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मैक्सिको और ब्राजील पर लगाए गए टैरिफ की वजह से चांदी पर दबाव बढ़ गया है, जिससे इसकी कीमतों में गिरावट आ रही है.

क्या होती है NFP रिपोर्ट?

NFP यानी नॉन-फार्म पेरोल रिपोर्ट अमेरिका में हर महीने जारी होती है, जो बताती है कि खेती-किसानी के अलावा बाकी सेक्टरों में कितनी नौकरियां बढ़ीं. यह रिपोर्ट डॉलर की ताकत और बाजार की दिशा तय करती है. जब रिपोर्ट कमजोर आती है, तो डॉलर की वैल्यू घटती है और निवेशक सोने जैसे सुरक्षित विकल्प की ओर रुख करते हैं, जिससे सोने की कीमतें बढ़ जाती हैं.

पटना में सोने का रेट

पटना के ज्वेलरी बाजार में रविवार को 24 कैरेट सोना 99,700 रुपये से बढ़कर 100,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. अगर इसमें जीएसटी जोड़ दें तो इसकी कीमत 103,721 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. वहीं, 22 कैरेट सोना बिना जीएसटी के 93,000 रुपये और 18 कैरेट सोना 76,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.

चांदी के रेट गिरे

आज चांदी के भाव में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. एक किलो चांदी का दाम 1,15,000 रुपये से घटकर अब 1,14,000 रुपये हो गया है. जीएसटी जोड़ने पर यह कीमत 1,17,420 रुपये प्रति किलो बैठती है. वहीं, हॉलमार्क वाली चांदी के आभूषण 112 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बिक रहे हैं.

जानिए पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट

आज पटना के बाजार में 22 कैरेट सोने के पुराने गहनों का एक्सचेंज रेट 90,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तय किया गया है, जबकि 18 कैरेट के गहनों के लिए यह दर 73,700 रुपये है. चांदी की बात करें तो हॉलमार्क चांदी के आभूषण 109 रुपये प्रति ग्राम की दर पर बदले जा रहे हैं, जबकि बिना हॉलमार्क वाली चांदी का रेट 107 रुपये प्रति ग्राम है.

Also Read: Kal Ka Mausam: 4 तारीख तक इन जिलों में चलेगा भयंकर बारिश का सिलसिला, IMD ने जारी की चेतावनी

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel