24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार को मिली बड़ी सौगात, PMCH के नए भवन में इलाज की शुरुआत कल से, दो टावरों में शुरू होंगी सेवाएं

PMCH : पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में 3 मई से नए बहुमंजिला भवन में स्वास्थ्य सेवाएं शुरू होने जा रही हैं. इस नए टावर में 1,050 बेड की सुविधा होगी. 160 करोड़ रुपये की लागत से इसे तैयार किया गया है.

PMCH: पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के नए भवन में 3 मई से स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत होने जा रही है. इस नए भवन में कुल 1050 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जो राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा. यह उद्घाटन पहले फेज में निर्मित दो टावरों का है, जहां अत्याधुनिक सुविधाएं और आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित वार्ड तैयार किए गए हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए लगातार काम कर रही है और पीएमसीएच का यह विस्तार उसी कड़ी का हिस्सा है.

नई बिल्डिंग में क्या-क्या सुविधाएं होंगी

पीएमसीएच के नए टावर में कुल 65 ऑटोमेटेड आईसीयू बेड, 44 पोस्ट आईसीयू बेड, 10 डीलक्स कमरे, 100 प्राइवेट रूम और 2 सुइट रूम बनाये गए हैं. इन सुविधाओं से गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज का मिल पाएगा.

इसके अलावा दोनों टावरों में 10 ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) और इमरजेंसी वार्ड बनाए गए हैं. यहां मरीजों को तुरंत चिकित्सा सेवा मिल सकेगी. ₹160 करोड़ रुपये की लागत से इन दोनों टावरों में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण लगाए जा रहे हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पूरे बिहार को होगा फायदा

पीएमसीएच के विस्तार से ना सिर्फ पटना, बल्कि पूरे बिहार के लाखों मरीजों को लाभ मिलेगा. ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. सम्राट चौधरी ने बताया कि पीएमसीएच को विश्वस्तरीय अस्पताल बनाने की दिशा में यह एक मील का पत्थर है. आने वाले समय में और भी चरणों में विस्तार किया जाएगा, जिससे इसकी क्षमता और सुविधाएं और बढ़ेंगी.

इस परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि आने वाले कुछ महीनों में नए विभाग, अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर, मेडिकल लैब्स और स्पेशलिटी यूनिट्स भी शुरू की जाएंगी. इसके बाद पीएमसीएच पूरी तरह से एक आधुनिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में डेवलप हो जायेगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में 4 और 5 मई को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel