Gopal Khemka Murder: राजधानी पटना के बड़े कारोबारियों की लिस्ट में शुमार गोपाल खेमका की हत्या ने प्रदेश में सनसनी फैला दी है. इस मामले में अब एक्शन शुरू हो गया है. गोपाल खेमका के हत्या मामले में गिरफ्तार मास्टरमाइंड अशोक साव के पासपोर्ट को पटना पुलिस रद्द कराने की तैयारी में है. अगर इसने पासपोर्ट बनवाते समय बिहारशरीफ में हुई हत्या की जानकारी नहीं दी है, तो पुलिस पासपोर्ट रद्द करने की अनुशंसा करेगी. इसके साथ ही पासपोर्ट बनवाते समय उसने अपने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी दी थी या नहीं, इसकी भी जानकारी विभाग से मांगी गयी है.
आज रिमांड पर ले सकती है पुलिस
अशोक साव के पास से तीन पुराना और एक नया पासपोर्ट बुक मिला था. इधर, पटना पुलिस अशोक साव व शूटर उमेश यादव को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ करेगी. इनको रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने कोर्ट में आवेदन दे दिया है और केस डायरी भी जमा कर दी है. शुक्रवार या शनिवार को पुलिस रिमांड पर ले सकती है. पुलिस ने इनके लिए 200 प्रश्नों की लिस्ट तैयार की है. इधर, इस मामले में पुलिस की हिरासत में तीन संदिग्ध लोग हैं.
गोपाल खेमका और अशोक साव के बीच था विवाद
पुलिस ने इस मामले की गुत्थी सुलझा ली है. जांच में सामने आया कि गोपाल खेमका और बिल्डर अशोक साव के बीच लंबे समय से व्यावसायिक लेनदेन को लेकर विवाद था. इसी रंजिश में अशोक साव ने सुपारी किलर उमेश उर्फ विजय को हायर किया और गोपाल की हत्या की साजिश रच डाली. 4 जुलाई को खेमका को उनके ही घर के बाहर गोलियों से भून दिया गया. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज और अन्य टेक्निकल इनपुट के जरिए शूटर उमेश तक पहुंच बनाई.