Gopal Khemka Net Worth: राजधानी पटना के जाने-माने बिजनेसमैन गोपाल खेमका की शुक्रवार देर रात बदमाशों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. जानकारी के अनुसार, गोपाल खेमका देर रात क्लब से लौट रहे थे. जैसे ही वो अपने अपार्टमेंट के गेट के करीब पहुंचे, वहां बदमाश पहले से ही घात लगाए बैठे थे और अचानक गोपाल खेमका के सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही वे जमीन पर गिर पड़े. घटना के तुरंत बाद परिजन उन्हें आनन-फानन में कंकड़बाग स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गोपाल खेमका पटना के टॉप 10 बिजनेसमैन में आते हैं. आइए, जानते हैं उनके पास कितनी संपत्ति थी?
पेट्रोल पंप, हॉस्पिटल और दवा की दुकानें
गोपाल खेमका बिहार के जाने-माने बिजनेसमैन में से एक थे. वह पटना के मगध हॉस्पिटल के मालिक भी थे. पटना में उनकी कई दवा की दुकानें चलती हैं. इसके अलावा गोपाल खेमका की हाजीपुर में गत्ते की दो फैक्ट्रियां भी हैं. एग्जीबिशन रोड में पेट्रोल पंप है. हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री भी है. हालांकि, उनके पास कुल कितने करोड़ की संपत्ति है, इसको लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.
पुलिस पर लेट पहुंचने का आरोप
बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या के बाद पटना में सनसनी फैल गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस करीब डेढ़ घंटे की देरी से मौके पर पहुंची, जिससे परिवार वालों और स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.