24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोरखपुर से पटना सिर्फ 5 घंटे में, इस ट्रेन में मिलेगी सभी आधुनिक सुविधा, जानें टाइमिंग- रूट और किराया

Vande Bharat Express: बिहार की राजधानी पटना से गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को बेहद जल्द वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है. आइये इस ट्रेन के बारे में सबकुछ जानते हैं.

Vande Bharat Express: गोरखपुर और पटना के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. वंदे भारत एक्सप्रेस अब इन दो प्रमुख शहरों को जोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. रूट, टाइम टेबल और किराये को अंतिम रूप दिया जा चुका है और यह ट्रेन जल्द परिचालन शुरू करने वाली है. उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच लगभग 500 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली यह सुपरफास्ट ट्रेन यात्रा को और अधिक सुगम और आरामदायक बनाएगी.

यात्रा की शुरुआत गोरखपुर से

वंदे भारत एक्सप्रेस हाई-स्पीड ट्रेन गोरखपुर से निकलकर मुजफ्फरपुर में रुकते हुए पटना पहुंचेगी. इस रूट का प्रस्ताव पूर्व मध्य रेलवे द्वारा तैयार किया गया है और इसे पूर्वोत्तर रेलवे के साथ साझा किया गया है ताकि संचालन में बेहतर तालमेल सुनिश्चित किया जा सके.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

समय और किराए की पूरी जानकारी

गोरखपुर से यह ट्रेन सुबह 6 बजे रवाना होगी. मुजफ्फरपुर में सुबह 10 बजे रुकेगी और पटना में सुबह 11 बजे पहुंचेगी. इस टाइम टेबल को इस तरह से तय किया गया है कि यात्रियों को न्यूनतम समय में अधिकतम सुविधा मिल सके.

किराया क्या होगा

पटना से गोरखपुर के बीच यात्रा करने वालों को ₹600 खर्च करने होंगे. मुजफ्फरपुर से गोरखपुर के बीच का टिकट ₹480 में मिलेगा. ये दरें वंदे भारत की प्रीमियम सेवाओं को ध्यान में रखते हुए तय की गई हैं और आम यात्रियों के लिए भी किफायती हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में 19 मई तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

क्या-क्या सुविधा

वंदे भारत एक्सप्रेस आधुनिक तकनीक के लिए फेमस है. इस ट्रेन में यात्रियों को बेहतर सीटिंग अरेंजमेंट, कैटरिंग और साफ सफाई जैसी सुविधाएं मिलेंगी. नार्मल ट्रेनों की तुलना में यह ट्रेन कम समय में डेस्टिनेशन तक पहुंचाती है. यह ट्रेन उन लोगों के लिए लाभकारी होगी जो रोजाना या अक्सर गोरखपुर और पटना के बीच यात्रा करते हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: दाखिल- खारिज का आवेदन नहीं होगा खारिज, सिर्फ रखना होगा इन बातों का ख्याल

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel