23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

70 हजार करोड़ का हिसाब सरकार ने नहीं दिया : तेजस्वी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी रक्षाबंधन के बाद बिहार के सभी नौ प्रमंडलों में रैलियां करेंगे. महागठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि अगस्त में रक्षाबंधन के ठीक बाद राज्य और केंद्र की एनडीए सरकार के खिलाफ यात्रा, आंदोलन व रैली शुरू की जायेगी.

कहा-रक्षाबंधन के बाद राहुल गठबंधन के नेताओं के साथ राज्यभर में करेंगे रैलियां संवाददाता, पटना कांग्रेस नेता राहुल गांधी रक्षाबंधन के बाद बिहार के सभी नौ प्रमंडलों में रैलियां करेंगे. महागठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि अगस्त में रक्षाबंधन के ठीक बाद राज्य और केंद्र की एनडीए सरकार के खिलाफ यात्रा, आंदोलन व रैली शुरू की जायेगी. इन मसलों में एसआइआर, अपराध और सीएजी रिपोर्ट में करीब 70 हजार करोड़ की अनियमितता के मामले विशेष होंगे. बताया कि इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महागठबंधन के सभी घटक दलोें के राष्ट्रीय नेता शिरकत करेंगे. राहुल गांधी से उनकी इस मामले में बात हुई है. बुधवार को पोलो रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर महागठबंधन की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में तेजस्वी ने बताया कि वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इससे जुड़े. संभव है कि रैलियों के दौरान राहुल गांधी कई बार बिहार आयेंंगे. रैलियों के टाइम अभी तय किये जा रहे हैं. बैठक में सीट साझेदारी को लेकर अनौपचारिक तौर पर चर्चा हुई.तेजस्वी यादव ने कहा कि हाल ही में जारी सीएजी रिपोर्ट में बताया गया है कि दो मामलों में कुल करीब 70 हजार करोड़ रुपये का हिसाब सरकार ने नहीं दिया है. इससे साफ होता है कि यह बड़ा घोटाला है. तेजस्वी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि देखना ये है कि प्रधानमंत्री कई मामलों में विवादित राज्य सरकार के मंत्री जीवेश कुमार को कब हटाते हैं? तेजस्वी ने कहा है कि उनकी सरकार बनी तो हम आशा एवं ममता को मानदेय देंगे. अगस्त जनता के अधिकारों की लड़ाई का महीना : राजेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि अगस्त जनता के अधिकारों की लड़ाई का महीना है. सरकार को सीएजी रिपोर्ट और दूसरे मसलों पर जनता को जवाब देना होगा. सीपीआइ के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि पूरा महागठबंधन इस मामले में एक है. सीपीएम के राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि यह सरकार अब जीरो टॉलरेंस की सरकार नहीं है. बैठक में माले नेता भी मौजूद रहे. हालांकि, वीआइपी नेता मुकेश सहनी मौजूद नहीं रहे, पर उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel