पटना. मद्यनिषेध मंत्री रत्नेश सदा ने कहा है कि शराबबंदी कानून पर नीतीश सरकार की जीरो टाॅलरेंस नीति है. राज्य सरकार शराब तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वाला चाहे जो भी हो, उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. सरकार की नीति इस विषय पर पूर्णतः ‘जीरो टाॅलरेंस’ की है और कानून सभी के लिए समान रूप से लागू है. मंत्री रत्नेश सदा ने यह बातें गुरुवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से कहीं. इस दौरान परिवहन मंत्री शीला मंडल मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है