23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IRCTC घोटाला मामले में सुनवाई आज, लालू-राबड़ी समेत 5 हैं आरोपी, 7 साल की हो सकती है सजा

IRCTC Scam: आईआरसीटीसी घोटाला मामले में आज फैसला सुनाया जाएगा. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी. मामले में लालू-राबड़ी के साथ 5 लोग आरोपी हैं. इससे पहले 29 मई को सुनवाई हुई थी, जिसके बाद फैसला सुरक्षित रखा गया था.

IRCTC Scam: आईआरसीटीसी घोटाला मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई होगी. मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत 5 लोग आरोपी हैं. इससे पहले 29 मई को मामले में सुनवाई हुई थी. लेकिन, फैसला सुरक्षित रख लिया गया था.

टेंडर प्रोसेस में हुई थी हेरा-फेरी

CBI के एडिशनल डायरेक्टर राकेश अस्थाना की तरफ से कहा गया था कि लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे के पुरी और रांची स्थित BNR होटल को IRCTC को ट्रांसफर किया था. इन्हें रख-रखाव के लिए लीज पर देने की योजना थी. इस कड़ी में इसका टेंडर विनय कोचर की कंपनी मेसर्स सुजाता होटल्स को दिया गया था और टेंडर प्रोसेस में हेरा-फेरी हुई थी. टेंडर की यह पूरी प्रक्रिया IRCTC के तत्कालीन MD पीके गोयल के द्वारा की गई थी.

17 जुलाई 2017 को हुआ था एफआईआर

17 जुलाई 2017 को CBI ने लालू यादव समेत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. जिसके बाद विनय कोचर समेत अन्य आरोपियों के कुल 12 ठिकानों पर छापेमारी अभियान चला था. सीबीआई का आरोप है कि विनय और विजय कोचर को होटलों की लीज दिलाने के बदले लालू यादव ने पटना में तीन एकड़ जमीन ली थी. कोचर बंधुओं ने यह जमीन सरला गुप्ता की कंपनी को बेच दी और बाद में उस कंपनी का मालिकाना हक राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की कंपनी के पास चला गया. इसी जमीन पर बाद में बिहार का सबसे बड़ा मॉल बनाया जा रहा था.

7 साल की हो सकती है सजा

मामले में लालू प्रसाद यादव की ओर से दलील दी गई कि आईआरसीटीसी भ्रष्टाचार मामले में उनके खिलाफ आरोप तय करने के लिए कोई सबूत नहीं है. वे इस मामले में बरी किए जाने के हकदार हैं. ऐसे में यदि ट्रायल के दौरान सीबीआई आरोपों को साबित कर देती है, तो संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों को अधिकतम 7 साल की सजा हो सकती है. ऐसे में कोर्ट के फैसले का लालू फैमिली के साथ-साथ हर किसी को बेसब्री से इंतजार है.

Also Read: Bihar Flood Alert: पटना में उफनाई गंगा से हाहाकार, कई इलाकों में घुसा पानी, अब चूल्हा जलाने पर भी आफत

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel