Heavy Rain Alert: बिहार में मानसून इन दिनों एक्टिव बना हुआ है. ऐसे में कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. इस बीच पटना मौसम विभाग की ओर से अगले दो से तीन घंटों में बिहार के 5 जिलों में तेज हवा के साथ भयंकर बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग की ओर से इन जिलों में भारी बारिश के साथ मेघगर्जन, वज्रपात और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान लोगों से सतर्क रहने की भी अपील की गई है.

इन 5 जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग की माने तो, बिहार के औरंगाबाद, गया, रोहतास, पूर्णिया और कटिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मौसम विभाग की ओर से कई जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया था. भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, सीतामढ़ी, अररिया और जमुई में मध्यम स्तर की वर्षा के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी. लोगों से खुले स्थानों पर नहीं जाने और सावधानी बरतने की अपील की गई है.

बिहार की कई नदियां उफनाई
इधर, लगातार हो रही झमाझम बारिश के कारण राज्य की कई नदियां उफनाई हुई है. गंगा, कोसी, गंडक, पुनपुन, फल्गु समेत कई नदियां रौद्र रूप में है. गंगा नदी कई जिलों में खतरे के निशान को पार कर गई है. इसके साथ ही पटना की बात करें तो, कई घाटों पर नदी का पानी खतरे के लाल निशान से ऊपर बह रहा है. जिसके कारण कई इलाकों में पानी घुस गया है. लोगों के सामने भारी परेशानी आ पड़ी है. हालांकि, आपदा प्रबंधन की टीम को अलर्ट पहले ही कर दिया गया है. तटीय इलाके में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी तैनात है.