Shravani Mela 2025: श्रावणी मेले के दौरान सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर उमड़ने वाली कांवरियों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व स्तर पर पहुंचा दिया है. लाखों श्रद्धालु हर साल सावन में गंगा जल लेने के लिए सुल्तानगंज पहुंचते हैं, जिसके मद्देनजर रेलवे स्टेशन को सुरक्षा के लिहाज से पूरी तरह से हाई अलर्ट जोन में तब्दील किया गया है.
रेल एसपी रमन कुमार चौधरी ने स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि कांवरियों की भीड़ को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से नियंत्रित करना प्राथमिकता है.
स्टेशन परिसर में 34 स्थानों पर चेक पोस्ट
स्टेशन परिसर में 34 स्थानों पर पुलिस चेक पोस्ट बनाए जा रहे हैं, जहां आरपीएफ, जीआरपी, जिला पुलिस और महिला बल की तैनाती रहेगी. खास बात यह है कि कांवरिया वेशभूषा में और सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे ताकि भीड़ में किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को तुरंत रोका जा सके.
विशेष कंट्रोल रूम की होगी स्थापना
भीड़ नियंत्रण के लिए माइकिंग के ज़रिए दिशा-निर्देशों की घोषणा की जाएगी और प्लेटफॉर्म से बाहर निकलने तक पुलिस हर स्तर पर श्रद्धालुओं की सहायता करेगी. स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती देने के लिए दो से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं. इसके साथ ही एक विशेष कंट्रोल रूम की भी स्थापना की जा रही है, जहां से पूरे स्टेशन परिसर की निगरानी की जाएगी.
रेल पुलिस आम यात्रियों पर भी रखेगी नजर
रेल पुलिस आम यात्रियों पर भी नजर रखेगी और संदिग्ध व्यक्तियों या वस्तुओं की गहन जांच की जाएगी. चोरी, झपटमारी और किसी भी अवांछित गतिविधि को रोकने के लिए विशेष निगरानी टीम गठित की गई है. इस बैठक में रेल डीएसपी मनीष कुमार, अंचल निरीक्षक नसीम अहमद, रेल थाना प्रभारी उमेश यादव, एसी राजीव कुमार तिवारी, स्थानीय थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार और आरपीएफ इंस्पेक्टर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Also Read: मनीष कश्यप जनसुराज में इस दिन होंगे शामिल, प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद तारीख का कर दिया ऐलान…