23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दानापुर मंडल के 14 स्टेशनों पर बनेगा होल्डिंग एरिया

दानापुर मंडल में चल रहे पुनर्विकास कार्य के चलते अब यात्रियों की सहूलियत के लिए सर्कुलेटिंग एरिया में अस्थायी तौर पर होल्डिंग एरिया बनाये जायेंगे

संवाददाता, पटना

दानापुर मंडल में चल रहे पुनर्विकास कार्य के चलते अब यात्रियों की सहूलियत के लिए सर्कुलेटिंग एरिया में अस्थायी तौर पर होल्डिंग एरिया बनाये जायेंगे. कुल 14 स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्य किया जाना है. वहीं सूत्रों की मानें, तो इनमें पाटलिपुत्र जंक्शन, आरा, जहानाबाद, राजगीर, बिहारशरीफ, जमुई सहित सात स्टेशन शामिल हैं. इनमें सबसे अधिक भीड़-भाड़ वाले सात स्टेशनों पर सर्कुलेटिंग एरिया बनाने को लेकर निर्णय लिया गया है. दरअसल पुनर्विकास के तहत चल रहे कार्यों की वजह से यात्रियों को प्लेटफॉर्मों पर बैठने में काफी असुविधा हो रही है. जगह की कमी की वजह से यात्रियों को इधर-उधर घूमना पड़ रहा है. इसी परेशानी को देखते हुए रेल प्रशासन यह कदम उठाने जा रहा है. रेलवे पुलिस की ओर से भी कुंभ की तरह सर्कुलेटिंग एरिया में अस्थाई होल्डिंग एरिया बनाने का अनुराध किया है.

होल्डिंग एरिया में ये होंगे इंतजाम

पैसेंजर होल्डिंग एरिया में यात्रियों की सुविधा के लिए कंप्यूटर आधारित उद्घोषणा प्रणाली स्थापित की जायेंगी. लगातार ट्रेन के बारे में सूचनाएं प्रसारित की जायेंगी. इसके साथ ही अस्थायी टॉयलेट और पानी की भी व्यवस्था की जायेगी, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो.

दानापुर मंडल में इन 14 स्टेशनों का हुआ है चयन

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत दानापुर मंडल के 14 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य करने का निर्णय लिया गया है. पहले चरण में 14 चयनित स्टेशनों में पाटलिपुत्र जंक्शन, आरा, बिहिया, रघुनाथपुर, डुमरांव, दिलदारनगर, जमुई, जहानाबाद, राजगीर, बिहारशरीफ, फतुहा, बाढ़, बख्तियारपुर और तारेगना स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्य किया जायेगा. इनमें आरा, बिहारशरीफ, जहानाबाद और राजगीर में काम तेजी से शुरू कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel