24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Holi in Patna: होली में हुड़दंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, जगह-जगह सादे लिबास में पुलिस बल तैनात

Holi in Patna: होली में हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. अगर किसी ने सोशल मीडिया पर किसी तरह का भड़काऊ फोटो, मैसेज, मीम या वीडियो पोस्ट किया, तो उनकी होली जेल में कटेगी

Holi in Patna: बिहार की राजधानी पटना में होली को लेकर एसएसपी अवकाश कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. वरीय पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि संवेदनशील इलाकों में एसपी गश्त करते रहेंगे. वहीं होली में हुड़दंग करने वालों को सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. हुड़दंगियों को पकड़ने के लिए सादे लिबास में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. जिले में 594 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और करीब 5 हजार जवानों की तैनाती रहेगी. होली और जुमे की नमाज को लेकर पुलिस व प्रशासन अलर्ट है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी अवकाश कुमार ने पटनावासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शांतिपूर्वक सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाएं. पुलिस व जिला प्रशासन आपकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई गड़बड़ करे तो फौरन डायल 112 और जिला नियंत्रण कक्ष 0612- 2219810, 2219234 पर कॉल करें. इसके साथ ही पुलिस नियंत्रण कक्ष की हेल्प लाइन नम्बर 9470001389 पर कॉल कर सूचना दें. शुक्रवार को जुमा की नमाज के वक्त सभी मस्जिदों और खानकाहो के पास पुलिस तैनात रहेगी. ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से पुलिस-प्रशासन निगरानी करेगी. इसके साथ ही तीन टीमें सोशल मीडिया पर नजर रखेंगी.

भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर नजर

अगर किसी ने सोशल मीडिया पर किसी तरह का भड़काऊ फोटो, मैसेज, मीम या वीडियो पोस्ट किया, तो उनकी होली जेल में कटेगी. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस भी रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों को गिरफ्तार करेगी. बुधवार को फुलवारी, पटना सिटी, एसकेपुरी समेत शहर के संवदेनशील इलाको में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. पटना सदर अनुमंडल में 94 स्थानों, पटना सिटी अनुमंडल में 160 स्थानों, दानापुर अनुमंडल में 66 स्थानों, बाढ़ अनुमंडल में 142 स्थानों, मसौढ़ी अनुमंडल में 58 स्थानों तथा पालीगंज अनुमंडल में 74 स्थानों पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

14 और 15 मार्च को नाव चलने पर रोक

होली के अवसर पर आपात स्थिति से निबटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) एवं मोबाइल पार्टी को भी लगाया गया है. 14 से 15 मार्च तक नदियों में निजी नाव नहीं चलेंगी. नदी घाटों पर दो-दो मोटर बोट व अन्य आवश्यक संसाधनों सहित गोताखोरों व जवानों के साथ एसडीआरएफ की टीम को लगाया जायेगा.

अस्पतालों को अलर्ट पर रहने का आदेश

जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को किसी भी आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए समन्वय कर आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच एवं गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल को अलर्ट रहने का आदेश दिया है. जिला अग्निशमन पदाधिकारी, पटना को निर्देशित किया गया है कि होली के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए फायर दस्ता तैयार रखें.

आपातकालीन नंबर

  • इमरजेंसी नंबर- 112
  • जिला नियंत्रण कक्ष- 0612- 2219810, 2219234
  • पुलिस नियंत्रण कक्ष की हेल्प लाइन नम्बर- 9470001389
  • एसएसपी- 9431822967
  • सेंट्रल एसपी- 9431822969
  • पूर्वी एसपी- 9473400336
  • पश्चिमी एसपी- 9473400335
  • ग्रामीण एसपी- 9431822968
  • ट्रैफिक एसपी- 9431822970
  • रेल एसपी- 9431800012

Also Read: Air Fare: दिल्ली-मुंबई और पुणे जाने का न्यूनतम विमान किराया पहुंचा 12 हजार के पार, बेंगलुरु-हैदराबाद और चेन्नई का भी हुआ महंगा

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel