24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Holi Special Train: होली में पटना से हैदराबाद समेत अलग-अलग राज्यों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यात्रा से पहले देखें टाइम-टेबल

Holi Special Train: होली को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने अलग-अलग रूटों पर होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है, ताकि आने-जानेवाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

Holi Special Train: होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसमें पटना से हैदराबाद समेत अलग-अलग राज्यों में ट्रेनें चलायी जायेंगी. सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 03253 पटना-चर्लपल्ली (हैदराबाद)-पटना स्पेशल गया, कोडरमा, गोमो, बोकारो, रांची, बिलासपुर, रायपुर व नागपुर के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या 03253 पटना-चर्लपल्ली (हैदराबाद) स्पेशल 17 से 28 मार्च तक पटना से प्रत्येक सोमवार व बुधवार को 15.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 03.30 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 07255 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल 19 से 28 मार्च, 2025 तक चर्लपल्ली से प्रत्येक बुधवार को 23.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 11.30 बजे पटना पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 07256 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल 21 से 30 मार्च तक चर्लपल्ली से प्रत्येक शुक्रवार को 21.00 बजे खुलकर रविवार को 09.30 बजे पटना पहुंचेगी.

होली को लेकर गया से पटना व चर्लपल्ली के बीच चलेंगी ट्रेनें

दूसरी ओर गाड़ी संख्या 03668 गया-पटना स्पेशल 14 मार्च से 31 मार्च तक गया से 14.10 बजे खुलकर 17.10 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03667 पटना-गया स्पेशल 14 से 31 मार्च तक पटना से 10.30 बजे खुलकर 13.40 बजे गया पहुंचेगी. वहीं दूसरी ट्रेन गाड़ी संख्या 03656 गया-पटना स्पेशल ट्रेन 14 से 31 मार्च तक गया से 07.10 बजे खुलकर 09.20 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03655 पटना-गया स्पेशल 14 31 मार्च तक पटना से 18.10 बजे खुलकर 20.30 बजे गया पहुंचेगी. इधर, पूमरे के सीपीआरओ ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा है कि रेल परिचालन से जुड़ी किसी भी प्रकार की अद्यतन जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल कर अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम वेब पोर्टल या मोबाइल एप से प्राप्त कर सकते हैं.

ये ट्रेनें चलेंगी

  • 03253 पटना-चर्लपल्ली (हैदराबाद) स्पेशल 17 से 28 मार्च तक पटना से प्रत्येक सोमवार व बुधवार को खुलेगी.
  • 07255 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल : 19 से 28 मार्च हर बुधवार को खुलेगी
  • 07256 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल : 21 से 30 मार्च तक चर्लपल्ली से हर शुक्रवार को खुलेगी.
  • 04723/04724 बीकानेर- गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल : 15 व 22 मार्च को बीकानेर से05:30 बजे खुलेगी. वहीं, वापसी में यह 17 व 24 मार्च को गुवाहाटी से 20:30 बजे खुलेगी.
  • 05507/05508 सहरसा-अमृतसर-सहरसा स्पेशल : 16 मार्च को सहरसा से 19:00 बजे खुलेगी. वहीं, 18 मार्च को अमृतसर से 04:00 बजे खुलेगी.
  • 03668/03667 गया-पटना-गया स्पेशल : 14 से 31 मार्च तक गया से 14:10 बजे खुलेगी. वहीं, वापसी में यह 14 से 31 मार्च तक पटना से 10:30 बजे खुलेगी.
  • 03656/03655 गया-पटना-गया स्पेशल : 14 से 31 मार्च तक गया से 07:10 बजे खुलेगी. वहीं, वापसी में यह 14 से 31 मार्च तक पटना से 18:10 बजे खुलेगी.

दो और होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

होली पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. 05273 दरभंगा-दौराई स्पेशल 22 एवं 29 मार्च को दरभंगा से 13.15 बजे खुलकर अगले दिन 22.30 बजे दौराई पहुंचेगी. वापसी में 05274 दौराई-दरभंगा स्पेशल 23 एवं 30 मार्च को दौराई से 23.45 बजे खुलकर तीसरे दिन 06.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी. 05507 सहरसा-अमृतसर स्पेशल 16 मार्च को सहरसा से 19.00 बजे खुलकर अगले दिन 02.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी में संख्या 05508 अमृतसर-सहरसा स्पेशल 18 मार्च को अमृतसर से 04.00 बजे खुलकर अगले दिन 11.45 बजे सहरसा खुलेगी.

Also Read: Bihar News: साला को छुड़ाने गये जीजा की थाने पर पिटाई, थानेदार पर 70 हजार घूस लेने का आरोप

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel