23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के IAS डॉ. एस सिद्धार्थ के VRS लेने की उड़ी अफवाह, विधानसभा की कार्यवाही में मौजूद दिखे अपर मुख्य सचिव

Bihar News: बिहार के चर्चित IAS अफसर और प्रदेश में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के VRS लेने की अफवाह उड़ी है. अफवाह उड़ी कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है.

बिहार में इस बात की चर्चा बुधवार को तेज हुई कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन दिया है. ऐसी चर्चा छिड़ी कि उन्होंने अपना VRS आवेदन सरकार को भेजा है. अगर डॉ. सिद्धार्थ के इस आवेदन को मंजूर कर लिया गया तो वो सरकारी सेवा से मुक्त हो जाएंगे. उनके इस वीआरएस आवेदन को लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाए जाने लगे. हालांकि डॉ. सिद्धार्थ के इस्तीफे की भी खबर सुर्खियों में बनी तो इस सूचना को भ्रामक बताकर इसका खंडन शिक्षा विभाग के पीआरओ ने कर दिया.

बिहार विधानसभा के अंदर दिखे अपर मुख्य सचिव

डॉ. एस सिद्धार्थ के इस्तीफा देने की अफवाह उड़ी तो सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा तेज हुई. हालांकि थोड़ी ही देर बार डॉ. सिद्धार्थ बिहार विधानसभा के अंदर मानसून सत्र की कार्यवाही में मौजूद दिखे. बाद में यह भी स्पष्ट हो गया कि डॉ. सिद्धार्थ ने ना तो इस्तीफा दिया है ना ही वीआरएस के लिए आवेदन दिया है.

Image 305
सदन की कार्यवाही के दौरान डॉ. एस सिद्धार्थ

शिक्षा विभाग के एसीएस हैं डॉ. सिद्धार्थ

डॉ. एस सिद्धार्थ बिहार के चर्चित आइएएस अफसरों में से एक हैं. अपने कड़क मिजाजी फरमानाें और बेहद सादगी भरे जीवन जीने के लिए डॉ. सिद्धार्थ अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद से जब आइएएस केके पाठक ने इस्तीफा दिया तो नीतीश सरकार ने डॉ. एस सिद्धार्थ को ही बिहार में शिक्षा की स्थिति में सुधार लाने का जिम्मा थमाया और शिक्षा विभाग के एसीएस बनाए गए थे.

इसी साल रिटायर होने वाले हैं डॉ. सिद्धार्थ

डॉ. एस सिद्धार्थ 30 नवंबर 2025 को रिटायर होने वाले हैं. इस साल के अंत तक ही उनकी सेवा है. वहीं इस बीच यह खबर बाहर आयी है कि उन्होंने करीब 4 महीने पहले ही ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन दिया है. उनके इस वीआरएस को अलग-अलग नजरिए से भी देखा जा रहा है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel