– आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त संवाददाता, पटना आइबीपीएस ने विभिन्न बैंकों में क्लर्क भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू कर दी है. आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त है. इस दौरान आइबीपीएस की वेबसाइट ibps.in पर आवेदन कर सकते हैं. आइबीपीएस ने बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, कैनरा बैंक, इंडियन बैंक समेत कुल 11 सरकारी बैंकों के क्लर्क के 10277 पदों पर वैकेंसी निकाली गयी है. पिछले साल छह हजार से अधिक क्लर्क की नियुक्ति की गयी थी. इसमें बिहार के लिए 308 रिक्तियां हैं. इसके अलावा अन्य राज्यों के लिए अलग-अलग रिक्तियां निकाली गयी हैं. सबसे अधिक रिक्तियां यूपी में हैं. गुजरात, महाराष्ट्र के साथ कई राज्यों में एक हजार से अधिक रिक्तियां हैं. आइबीपीएस ने परीक्षाओं की संभावित तिथि जारी कर दी है. प्रारंभिक परीक्षा एक अक्तूबर से संभावित है. इसमें सफल होने वाले मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. मुख्य परीक्षा एक नवंबर से संभावित है. प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड सितंबर में जारी कर दिया जायेगा. अभ्यर्थी आइबीपीएस की वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा अधिकतम 28 साल तय की गयी है. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास उम्मीदवार आइबीपीएस क्लर्क परीक्षा के लिए के आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए जनरल, ओबीसी, इडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 850 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 175 रुपये शुल्क जमा करना होगा. प्रीलिम्स परीक्षा मे इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग तीन विषयों से 100 अंकों के सवाल पूछे जायेंगे. परीक्षा की अवधि एक घंटे की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है