पटना में हुआ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन
संवाददाता, पटना
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने गुरुवार को पटना में कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेगी.राजभर ने यह भी कहा कि अगर एनडीए उनको अपने साथ नहीं लेता है, तो भी पार्टी बिहार में अपना दम दिखायेगी. उन्होंने कहा उनकी बात एनडीए के साथ चल रही है. पहली कोशिश एनडीए के साथ रहकर बिहार में विधानसभा चुनाव को लड़ने की है.अगर हमारी बात नहीं बनी, तो उनकी पार्टी अपने दम पर बिहार में चुनाव लड़ेगी. राज्य के राजभर, राजवंशी जैसी जातियों के लोग बिहार में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ताकत को दिखायेंगे. राजभर ने कहा कि एनडीए के साथ चुनाव लड़ने को लेकर करीब 70 प्रतिशत बात फाइनल हुई है. 30 प्रतिशत बात बची हुई है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया किप्रत्येक कार्यकर्ता अपने घर पर पार्टी के झंडे को लगाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है