Industrial Area: पटना/गया. बिहार सरकार ने इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आइएमसी) गया को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में अधिसूचित कर दिया है. इस तरह औद्योगिक क्षेत्र के रूप में राज्य सरकार की तरफ से दी जाने वाली सभी सहूलियत हासिल हो जायेगी. यह बिहार में सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बन गया है. डोभी में यह 1670.22 एकड़ में फैला हुआ है. उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र का कहना है कि बिहार के इस सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र के विकास से रोजगार के नये अवसर मिलेंगे. नये उद्योगों को स्थापित करने के लिए सरकार की तरफ से खास प्रोत्साहन दिया जायेगा.
बियाडा करेगा इस परिसर का विकास
बियाडा की तरफ से इसका विकास किया जा रहा है. इसमें राज्य सरकार ने 1652 एकड़ जमीन अधिग्रहित कर ली है. शेष 18 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इस परियोजना की लागत 1, 339 करोड़ रुपये है. इसमें 462 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण की लागत है. इस परियोजना के लिए जल संसाधन विभाग और वन एवं पर्यावरण विभाग से अनुमति मिल गयी है.
नौ क्षेत्रों के उद्योग लगाने की अनुमति
इस औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिए नौ क्षेत्रों के उद्योगों को अनुमति दी गयी है. इसमें कृषि या खाद्य प्रसंस्करण, वस्त्र, ऑटो पार्ट, स्टील आधारित उत्पाद निर्माण, मेडिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, भवन निर्माण सामग्री, फर्नीचर, हैंडिक्रॉफ्ट और हैंडलूम शामिल हैं. यह केंद्र राज्य में औद्योगिक विकास की नयी परिपाटी लिखेगा.
Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी