Bihar Weather: बिहार में गर्मी ने अब अपना विकराल रूप धारण कर लिया है. मई की शुरुआत के साथ ही प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सूरज की तपिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए हीट वेव (लू) और हॉट डे को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है. खासकर राजधानी पटना सहित 31 जिलों में भयंकर गर्मी पड़ने की चेतावनी दी गई है.
शनिवार और रविवार को बिहार के कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना है. साथ ही रात में भी राहत की कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि कई जिलों में हॉट नाइट की चेतावनी दी गई है. यानी तापमान में रात के समय भी गिरावट नहीं होगी.
इन जिलों में बरपेगी लू की आफत
11 मई को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, नवादा, जमुई और बांका में तेज लू चलने की आशंका है. वहीं अन्य जिलों में ‘हॉट डे’ का असर रहेगा. गया, गोपालगंज, वाल्मीकि नगर, खगड़िया और मोतिहारी जैसे जिलों में पारा पहले ही 40 डिग्री से अधिक पहुंच चुका है. शुक्रवार को गोपालगंज में 41.6 डिग्री, गया में 40.8 डिग्री और खगड़िया में 40.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
धूप सीधी धरती पर कर रही वार
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आसमान पूरी तरह से साफ है और तेज धूप सीधा धरती पर पड़ रही है. जिससे गर्मी की तीव्रता और बढ़ गई है. इसके साथ ही पछुआ हवाओं ने हालात और बिगाड़ दिए हैं. मौसम विभाग ने दोपहर 12 से 4 बजे के बीच घर से बाहर निकलने से बचने, पर्याप्त पानी पीने और हल्के कपड़े पहनने की सलाह दी है. साथ ही बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है.
Also Read: बिहार के इस सीट से चुनाव लड़ेंगे बाहुबली नेता राजन तिवारी, पार्टी के नाम का भी किया ऐलान