Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार को लेकर जारी किये पूर्वानुमान में बताया कि अगले 3 घंटे के दौरान चार जिलों हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. बिहार मौसम विभाग ने औरंगाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा जिले में बारिश का अनुमान जताया है.

एहतियात बरतने की सलाह
पटना मौसम केंद्र ने इस मौसम को देखते हुए लोगों से सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि यदि आप खुले में हो तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान की शरण लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में न जाए एवं मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
तापमान में गिरावट
पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम में आए बदलाव के कारण पटना समेत कई प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली. पटना का अधिकतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस, सासाराम में 2.2 डिग्री, बक्सर में 3.6 डिग्री, भोजपुर में 2.5 डिग्री, बेगूसराय में 5 डिग्री, समस्तीपुर में 3.2 डिग्री, गोपालगंज में 3 डिग्री, जमुई में 2.4 डिग्री, दरभंगा में 2.4 डिग्री, सुपौल में 1.9 डिग्री और मधेपुरा में 3.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.
इसे भी पढ़ें: कहां गया 19000 मरीजों का रिपोर्ट, अब क्या होगा, सदर अस्पताल में मचा हड़कंप