Bihar Weather: मार्च के पहले दिन बिहार के कई शहरों में बारिश हुई, जिससे मौसम में थोड़ी ठंडक महसूस होने लगी है. लेकिन इस पूरे महीने मौसम कैसा रहेगा, क्या लोग गर्मी से परेशान रहेंगे या बारिश होगी? इसको लेकर मौसम विभाग ने मार्च 2025 के लिए पूरे बिहार का पूर्वानुमान जारी किया है. इस पूर्वानुमान के अनुसार मार्च महीने में राज्य के अधिकांश हिस्सों में सामान्य या सामान्य से काम बारिश होने की संभावना है.
सामान्य से अधिक रहेगा तापमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस महीने लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. आमतौर पर मार्च के महीने में बिहार का सामान्य तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है, लेकिन इस बार तापमान इससे अधिक रहने की संभावना है.
हीट वेव की भी संभावना
मौसम विभाग ने मार्च 2025 में बिहार में हीट वेव चलने की चेतावनी भी जारी की है. पूर्वानुमान के अनुसार मार्च में बिहार के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से के कुछ जिलों में लू चल सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रह सकता है, जो आमतौर पर मार्च महीने में 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : History of Munda Tribes 7 : पड़हा राजा कैसे करते थे न्याय, कौन -कौन थे पदधारी और कब मिलती थी जिंदा गाड़ने की सजा
फरवरी में कैसा रहा मौसम
अगर फरवरी महीने की बात करें तो इस दौरान बिहार के मौसम में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. औरंगाबाद में सबसे ज्यादा औसत अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मधुबनी में इस महीने का सबसे ज्यादा तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मोतिहारी सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां औसत न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस और महीने का सबसे कम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस रहा. भीमनगर में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 22.4 मिमी बारिश हुई. पूरे राज्य में मासिक बारिश सामान्य से 96% कम रही.
राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि महीने का औसत अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 27.8 डिग्री सेल्सियस और 15.9 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह भी पढ़ें: बाल सुधार गृह से दो नाबालिग गायब, वार्डन ने 12 दिनों के बाद दर्ज कराया मामला, नहीं मिला कोई सुराग