संवाददाता,पटना: पटना जिले में वोटर लिस्ट के सत्यापन के बाद कुल 7.83 प्रतिशत यानी तीन लाख 95 हजार 211 वोटरों के नाम सूची से हटेंगे. ये सभी वोटर मृत या स्थानांतरित या अनुपस्थित पाये गये हैं. पहले चरण में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत गणना फॉर्म जमा करने का काम संपन्न हो गया है. पटना जिले में वोटर लिस्ट के अनुसार कुल वोटरों की संख्या 50 लाख 47 हजार 194 है. गणना फॉर्म की जांच के बाद अब जिले में 92.17 प्रतिशत यानी 46 लाख 51 हजार 983 वोटर सूची में रह गये हैं. बीएलओ द्वारा वोटर लिस्ट की सूची से मिलान कर गणना फॉर्म जमा किया गया. अब एक भी गणना फॉर्म का निबटारा होना बाकी नहीं रह गया है. जिले में बीएलओ ने 89.46 प्रतिशत यानी 45 लाख 14 हजार 974 का गणना फॉर्म जमा किया, जबकि 2.72 प्रतिशत यानी एक लाख 37 हजार नौ वोटरों ने खुद से गणना फॉर्म जमा किया. इसमें वोटरों ने ऑनलाइन गणना फॉर्म जमा किया. छूटे हुए वोटर एक अगस्त से एक सितंबर के बीच दावा-आपत्ति कर सकते हैं. वे भी गणना फॉर्म भर सकते हैं. इसके बाद जांच प्रक्रिया शुरू होगी. 30 सितंबर को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन होगा.
1.34 लाख वोटर मृत मिले
विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में गणना फॉर्म जमा होने के बाद हुए सत्यापन में वोटर लिस्ट में 2.66 प्रतिशत यानी एक लाख 34 हजार 145 वोटर मृत पाये गये हैं. वहीं बीएलओ द्वारा घर-घर वोटरों का सत्यापन करने में 1.46 प्रतिशत यानी 73,624 वोटर नहीं मिले. ये सभी वोटर अनुपस्थित पाये गये. वोटर लिस्ट में शामिल 3.07 प्रतिशत यानी एक लाख 54 हजार 992 वोटर पटना जिले के निवासी होने के बावजूद स्थायी रूप से दूसरी जगह स्थानांतरित हो गये हैं, जबकि 0.64 प्रतिशत यानी 32,450 वोटरों के नाम पहले से ही अन्य जगह की वोटर लिस्ट में दर्ज हैं. इस तरह जिले में वोटर लिस्ट में शामिल 50 लाख 47 हजार 194 वोटर में तीन लाख 95 हजार 211 वोटर छंट जायेंगे. इसके बाद जिले में कुल वोटरों की संख्या 46 लाख 51 हजार 983 रह गयी है.
सबसे अधिक बिक्रम विस क्षेत्र में बने 79 नये बूथ
वोटरों को वोट करने में सहूलियत व एक बूथ पर अधिकतम 1200 वोटरों की संख्या करने को लेकर जिले में 760 अतिरिक्त मतदान केंद्र बने हैं. इनमें बिक्रम विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 79 नये बूथ बनाये गये हैं. इसके बाद दीघा में 62 नये बूथ बढ़ाये गये हैं. नये बूथ बनाये जाने के बाद बिक्रम में कुल 424 व दीघा में कुल 501 बूथ हो गये हैं. नये बूथ बनाये जाने को लेकर सभी राजनीतिक दलाें के प्रतिनिधियों ने सिफारिश की थी. पटना जिले में पहले कुल बूथों की संख्या 4906 थी, जो बढ़ कर अब 5666 हो गयी है. चुनाव आयोग से नये मतदान केंद्रों पर सहमति मिल गयी है.भौतिक सत्यापन के बाद बूथों की की फाइनल सूची तैयार हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है