24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिक्रम: 9.64 करोड़ से बनने वाले ट्रॉमा सेंटर का शिलान्यास

patna news: बिक्रम. मंगलवार को 9 करोड़ 64 लाख की लागत से ट्राॅमा सेन्टर का शिलान्यास किया गया. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव, स्थानीय विधायक सिद्धार्थ सौरभ, भाजपा नेता अतुल कुमार ने संयुक्त रूप से निर्माण को लेकर अस्पताल की नींव में ईंट रखी.

बिक्रम. मंगलवार को 9 करोड़ 64 लाख की लागत से ट्राॅमा सेन्टर का शिलान्यास किया गया. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव, स्थानीय विधायक सिद्धार्थ सौरभ, भाजपा नेता अतुल कुमार ने संयुक्त रूप से निर्माण को लेकर अस्पताल की नींव में ईंट रखी. श्री पाण्डेय ने बताया कि मेरा एक सपना था बिक्रम में ट्राॅमा सेंटर हो पहले जगह कम थी जिस कारण कम बेड था बीच में सरकार नहीं रहने के कारण मामला लंबित हो गया था. इसी बीच पुनः स्वास्थ्य मंत्री बने और विधायक सिद्धार्थ सौरभ की मांग थी ट्राॅमा सेंटर का जल्द ही निर्माण हो इसी कड़ी में शिलान्यास हो गया. इसके साथ ही 7 करोड़ 96 लाख की लागत से दतियाना में सीएससी अस्पताल, पतुत गांव में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के लिए 32 लाख, बारह गांव के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के लिए 28 लाख, नौबतपुर पीएचसी के लिए 2 करोड़ 65 लाख से भवन निर्माण को लेकर जानकारी दी गयी. स्थानीय विधायक ने सीएससी अस्पताल निर्माण के बाद भी बिक्रम प्राथमिक स्वस्थ केंद्र चालू रखने की मांग की तो मंत्री ने भी बिक्रम स्वास्थ्य केंद्र यथावत रखने का आश्वासन दिया.

मौके पर एमडी बीएमएसआइसीएल निलेश देवरे एवं अपर सचिव स्वास्थ्य वैभव चौधरी, सिविल सर्जन डॉ अविनाश, चिकित्सा प्रभारी डॉ जयबोध कुमार, मनोज कुमार, मनीष कुमार, चंद्रमा यादव, बीरेंद्र यादव, सुजीत कुमार, इंद्रजीत यादव, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, मधुबाला, किरण, अभिषेक रंजन मोंटी, सुब्रत वासुदेव सहित अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel