India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आज (शुक्रवार) बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सीमांचल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश पर पूरा बिहार रेड अलर्ट पर है. हमारा सीमांचल का जो क्षेत्र है पूर्णिया, वहां से बांग्लादेश, नेपाल और बगल में अगर सिलीगुड़ी के पास देखें तो चीन और तिब्बत का बॉर्डर है, भूटान का क्षेत्र है. ये सीमावर्ती इलाका बहुत संवेदनशील है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल (शनिवार) पूर्णिया में समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं. क्योंकि युद्ध की स्थिति दिख रही है.
पाकिस्तान कर रहा नापाक हरकत
बीजेपी नेता ने कहा कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच लगातार गोलीबारी हो रही है. आज भारत ने जो कार्रवाई (ऑपरेशन सिंदूर) की है, वह सिर्फ निर्दोष सैलानियों की आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्या का बदला है. पाक अपनी नापाक हरकत के कारण लगातार भारत पर गोलाबारी का प्रयास कर रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पूर्णिया के बाद रक्सौल में सीएम की बैठक
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि बिहार रेड अलर्ट पर है. सभी की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. विशेषकर जो स्वास्थ्य सेवा है और पुलिस की सेवा है. यानी जितने भी आपातकाल सेवा से जुड़े लोग हैं उनकी छुट्टी रद्द कर दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल (शनिवार) पूर्णिया में बैठक करेंगे. फिर परसों (रविवार) उनकी रक्सौल में बैठक होगी.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: सरकारी कर्मचारी हो जाएं सावधान, राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने दिया सख्त निर्देश