22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देशभक्ति की मिसाल है बिहार के शहीद इम्तियाज का परिवार, घर का भी नाम है ‘सीमा-प्रहरी’

पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए बिहार निवासी मो. इम्तियाज के घर का नाम ही सीमा प्रहरी है. उनके पिता ने दो बेटों को प्रेरित करके बीएसएफ में भर्ती करवाया था. एक भाई अभी भी बीएसएफ में तैनात है और देश की सेवा कर रहा है.

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की सहमति शनिवार को बनी लेकिन थोड़ी ही देर बाद पाकिस्तान ने सीमा पर फायरिंग शुरू कर दी. जम्मू में बॉर्डर पर तैनात बिहार के सारण निवासी मो. इम्तियाज इस गोलीबारी में शहीद हो गयी. BSF के सब-इंस्पेक्टर शहीद मो. इम्तियाज का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके पैतृक गांव नारायणपुर पहुंचा. हजारों की भीड़ ने उन्हें अंतिम विदाई दी. शहीद का परिवार देश के लिए किस तरह समर्पित था, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके घर का नाम भी ‘सीमा प्रहरी’ ही था.

छोटा भाई भी BSF में, पिता को गर्व

शहीद मोहम्मद इम्तियाज घर के सबसे बड़े बेटे थे. उनके पिता हबीब मियां ने ही उन्हें पूरे फक्र के साथ भारतीय सेना में जाने के लिए प्रेरित किया था. पिता की प्रेरणा से ही इम्तियाज देश की सेवा के लिए बीएसएफ में भर्ती हुए थे. शहीद इम्तियाज के एक और भाई मुस्तफा भी बीएसएफ में ही हैं.

ALSO READ: Video: बिहार के शहीद इम्तियाज के बेटे ने किया भावुक, पिता को सैल्युट करके इमरान ने की ये मांग…

दूसरा बेटा भी सीमा पर तैनात, एक के जाने का गम नहीं

शहीद के भाई ने कहा कि उन्हें इसका गम नहीं है कि घर का एक बेटा चला गया, और भी बेटे सीमा पर तैनात हैं. शहीद इम्तियाज के सबसे छोटे भाई मोहम्मद असलम पढ़ाई के साथ प्राइवेट जॉब भी करते हैं. शहीद की पत्नी ने शहनाज अलीमा ने कहा कि पति की शहादत का दुख तो रहेगा, लेकिन गर्व है कि उनके जीवनसाथी ने देश के लिए बलिदान दिया. बता दें कि मो. इम्तियाज की पत्नी का हाल में ही ऑपरेशन हुआ है. बीमार पत्नी को शुरू में शहादत की जानकारी नहीं दी गयी थी.

ईद में आखिरी बार घर आए थे इम्तियाज

पाकिस्तान से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए इम्तियाज आखिरी बार ईद के मौके पर अपने घर आए थे. बड़े चाव से उन्होंने सबके साथ सेवइयां खायी थी. यह यात्रा उनके जीवन की आखिरी घर यात्रा बन गयी. किसी को यह अंदेशा नहीं था कि इम्तियाज तिरंगे में लिपटे हुए घर लौटेंगे.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel