27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India Pakistan War: पटना एयरपोर्ट पर विजिटर्स पास पर रोक, यात्रियों की होगी डबल चेकिंग

India Pakistan War: पटना एयरपोर्ट और शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. किसी संभावित खतरे के मद्देनज़र शुक्रवार से यात्रियों की दोहरी जांच शुरू हो गई है, वहीं होटलों से लेकर धार्मिक स्थलों तक सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है.

India Pakistan War: पटना एयरपोर्ट और पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से कड़ा कर दिया गया है. किसी अनहोनी की आशंका को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है. शुक्रवार से एयरपोर्ट पर यात्रा करने वालों को अब दोहरी जांच से गुजरना होगा. यात्रियों का हैंड बैगेज पहले की तरह सीआईएसएफ द्वारा जांचा जाएगा, वहीं बोर्डिंग से पहले एक और बार बैगेज की चेकिंग की जाएगी. हालांकि, चेक-इन लगेज की जांच में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की गई है कि समय से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे.

विजिटर्स पास पर रोक, जवानों की छुट्टी रद्द

18 मई तक के लिए विजिटर्स पास जारी करने पर रोक लगा दी गई है. सीआईएसएफ जवानों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं, और छुट्टी पर गए जवानों को 24 घंटे में ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया गया है. एयरपोर्ट परिसर में दिन-रात गश्त बढ़ा दी गई है और हर 30 मिनट पर डॉग स्क्वॉड द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. बम निरोधक दस्ते और सीसीटीवी की निगरानी भी तेज़ कर दी गई है.

होटलों पर पुलिस की नजर, रातभर चली छापेमारी

पटना के प्रमुख थाना क्षेत्रों कोतवाली, गांधी मैदान, कंकड़बाग, जक्कनपुर और पत्रकार नगर में देर रात तक होटलों में छापेमारी हुई. पुलिस ने होटलों में ठहरे लोगों की पूरी जानकारी जुटाई और होटल प्रबंधकों को निर्देश दिया कि सभी मेहमानों का पहचान विवरण दर्ज करना अनिवार्य है. शहर की सीमाओं पर भी जांच बढ़ा दी गई है और वाहनों की तलाशी के साथ यात्रियों से पूछताछ की जा रही है.

धार्मिक और पर्यटन स्थलों की सुरक्षा भी कड़ी

महावीर मंदिर, तख्त श्री हरिमंदिर साहिब, मनेर शरीफ, बुद्ध स्मृति पार्क, गोलघर, इको पार्क समेत सभी प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और अधिकारियों को नियमित रूप से इन स्थलों की निगरानी का आदेश दिया गया है.

एसएसपी अवकाश कुमार ने क्या बताया?

एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पटना में विशेष सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से पूरे शहर में सुरक्षा का अभेद कवच खड़ा किया गया है.

Also Read: पीएम मोदी मुझे जंग में जाने की इजाजत दें…, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच तेज प्रताप यादव ने सीमा पर लड़ने की जताई इच्छा

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel