संवाददाता, पटना अ क्लू अ डे क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड कॉन्टेस्ट की सभी चार श्रेणियों (एसीएडी-क्वॉड) के मार्च संस्करण के नतीजे घोषित कर दिये गये हैं. जिसमें एक बार फिर भारत के क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड समुदाय ने शानदार प्रदर्शन कर विश्वपटल पर अपनी छाप छोड़ी है. लुधियाना स्थित बीसीएम आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की आयशा और भार्गव विनायक ने एसीएडी और एसीएडी प्लस कैटेगरी में अपनी राष्ट्रीय टॉप रैंकिंग को बरकरार रखा है. वहीं,बीसीएम आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी के अनहद दूसरे स्थान पर और तीसरे स्थान पर पटना सेंट माइकल्स हाइस्कूल की श्रद्धा श्री रहीं. जबकि एसीएडी प्लस कैटेगरी में भी बीसीएम आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी का दबदबा रहा. स्कूल के भार्गव विनायक पहले, गोवा डेंटल कॉलेज के समृद्धि सीनाय सालगांवकर दूसरे और अमेरिका के एस के शेनॉय तीसरे स्थान पर रहे. एसीएडी सीनियर राष्ट्रीय विजेता की श्रेणी में बेंगलुरु के संजय गुप्ता पहले, पुणे के अनंत कृष्णन नारायणन दूसरे और बेंगलुरु के एसएस पार्थसारथी तीसरे स्थान पर रहे. एसीएडी ग्लोबल विजेता श्रेणी में सभी ट्रॉफियां भारत के नाम रहीं. रामकी कृष्णन ने हरीश कामत के साथ लीडरबोर्ड पर अपने स्थान की अदला-बदली की, वहीं समीत कल्याणपुर ने दूसरा स्थान हासिल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है