23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे के फैसले का आपकी जेब पर पड़ेगा असर, 15 जुलाई से लागू होगी नई व्यवस्था

Indian Railways Latest News: भारतीय रेल ने एक फैसला लिया है, जिसका असर यात्रियों की जेब पर पड़ने वाला है. जी हां अब ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचने पर वेंटिंग कक्ष में बैठने के लिए आपको व्यवस्थापक को 10 रुपये का भुगतान करने होगा.

Indian Railways Latest News: भारतीय रेल ने एक फैसला लिया है, जिसका असर यात्रियों की जेब पर पड़ने वाला है. जी हां अब ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचने पर वेटिंग कक्ष में बैठने के लिए आपको व्यवस्थापक को 10 रुपये का भुगतान करने होगा. इसका कारण वेटिंग रुम की व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपा जाना बताया जा रहा है.

वेटिंग हॉल के लिए देने होंगे 10 रुपये

मिली जानकारी के अनुसार प्लेटफार्म पर बने वातानुकूलित प्रतीक्षालय में अगर आप ट्रेन का इंतजार करते हैं तो आपको इसके लिए शुल्क अदा करना होगा. इस दौरान आपको एक घंटे के लिए 10 रुपये देना होगा. रेलवे की यह नई व्यवस्था आगामी 15 जुलाई से लागू होगी. बता दें कि इससे पहले कोलकाता, रामपुर हाट व हावड़ा रेल मंडल में यह व्यवस्था पहले से ही लागू है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अभी 3 स्टेशन पर लागू होगा नया नियम

प्राप्त जानकारी के अनुसार अब यह नियम मालदा रेल मंडल के भागलपुर, सुल्तानगंज व जमालपुर में लागू होने जा रहा है. रेलवे की तरफ से इसकी तैयारी भी कर ली गई है. मालदा रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अंजन ने एक मीडिया माध्यम को बताया कि ए ग्रेड स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा बढ़ाई गई है. उन्होंने कहा कि वेटिंग हॉल में ही छोटा कैंटीन भी होगा. नई व्यवस्था लागू होने वाले तीनों स्टेशनों पर बने वेटिंग हॉल को खूबसूरत बनाया गया है. ताकि यात्रियों को ट्रेन की प्रतीक्षा करने के दौरान किसी तरह की असुविधा ना हो.  

इसे भी पढ़े: Bihar News: पटना के इन इलाको की बदलेगी सूरत, कई योजनाओं पर जल्द शुरू होगा काम

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel