Indian Railways New Rules: दो जुलाई से ट्रेन टिकटों के दाम बढ़ने की खबरें आ रही हैं, जिससे यात्रियों में थोड़ी उहापोह की स्थिति बनी हुई है. इन खबरों के कारण यात्री यह नहीं समझ पा रहे हैं कि उन्हें यात्रा के लिए टिकट बुक करें कि नहीं. बता दें कि रेलवे में कुछ बदलावों के कारण टिकटों की कीमतों में वृद्धि की संभावना है. ऐसी स्थिति में आरा जंक्शन के रिजर्वेशन कार्यालय के टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ आम दिनों से बहुत कम देखने को मिल रही है. वैसे लोग जिन्हें बैगलोर, पुणे, गुजरात आदि राज्यों के जाने वाले यात्री एक जुलाई के बाद टिकट बनाने पर विचार कर रहे हैं.
ट्रेन टिकटों के बढेंगे दाम
रेलवे के नए टैरिफ के अनुसार, सामान्य द्वितीय श्रेणी में पाँच सौ किलोमीटर तक यात्रा करने पर कोई वृद्धि नहीं होगी. लेकिन अगर यात्रा पाँच सौ किलोमीटर से ज्यादा की है तो प्रति किलोमीटर आधा पैसा अतिरिक्त देना होगा. यह बदलाव आम यात्रियों के साथ-साथ लंबी दूरी की यात्रा करने वालों की जेब ढीली करेगा. इसके अलावा, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने वालों को अब प्रति किलोमीटर 1 पैसा ज्यादा चुकाना पड़ेगा. इसी तरह, एसी क्लास के टिकट में सबसे ज्यादा बदलाव किया गया है. इसमें प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है.
मासिक सीजन टिकट की दरों में नहीं होगी बढ़ोतरी
मासिक सीजन टिकट की दरों में भी कोई बढ़ोतरी नहीं होने जा रही है.रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव का फैसला लिया था. अब तक अगर आप ट्रेन टिकट बुक करते हैं तो आपकी यात्रा से चार घंटे पहले ही पता चल पाता है कि टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं. लेकिन अब रेलवे ने नए सिस्टम पर काम कर रहा है. रेलवे का कहना है कि कन्फर्म सीटों वाला चार्ट यात्रा से 24 घंटे पहले जारी किया जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आधिकारिक स्रोतों से जानकारी प्राप्त करें यात्री
रेलवे यूनियन के नेता सह टिकट निरीक्षक मनोज पांडेय ने कहा कि रेलवे ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे टिकट बुक करने से पहले रेलवे की वेबसाइट या अन्य आधिकारिक स्रोतों से जानकारी प्राप्त कर लें.
इसे भी पढ़ें: Bihar: बिहार में बनेगा न्यूक्लियर पावर प्लांट, मोदी सरकार ने बिहार को दिया एक और तोहफा