24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, उड़ान भरते ही हुआ बर्ड हिट, 169 यात्री थे सवार

Indigo Flight Emergency Landing: पटना एयरपोर्ट से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में उड़ान भरते ही बर्ड हिट की घटना सामने आई, जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट में सवार सभी 169 यात्री सुरक्षित हैं.

Indigo Flight Emergency Landing: राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां इंडिगो की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट की मंगलवार को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. यह लैंडिंग उस वक्त की गई जब विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद बर्ड हिट की चपेट में आ गया. विमान में कुल 169 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित उतार लिया गया है.

उड़ान भरते ही हुआ बर्ड हिट, तुरंत लिया गया बड़ा फैसला

मिली जानकारी के अनुसार, पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही इंडिगो की फ्लाइट एक पक्षी से टकरा गई. पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी और विमान को वापस पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करा दिया गया.

यात्रियों में दिखा हल्का तनाव, लेकिन राहत की सांस

घटना के बाद यात्रियों में थोड़ी देर के लिए घबराहट का माहौल रहा, लेकिन विमान की सुरक्षित लैंडिंग ने सबको राहत दी. एयरपोर्ट प्रशासन और विमान कंपनी के अधिकारियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और उनकी जरूरतों का ख्याल रखा.

विमान की मरम्मत जारी, उड़ान में देरी की संभावना

पटना एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, विमान की तकनीकी जांच और मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. जैसे ही विमान उड़ान के लिए फिट घोषित किया जाएगा, उसे दिल्ली के लिए रवाना कर दिया जाएगा. फिलहाल यात्रियों को एयरपोर्ट परिसर में ही रोका गया है और वैकल्पिक उड़ान विकल्पों पर भी विचार चल रहा है.

एयरपोर्ट पर पहुंचे आला अधिकारी

घटना की जानकारी मिलते ही पटना एयरपोर्ट प्रबंधन और इंडिगो कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. स्थिति का जायजा लेने के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

Also Read: महागठबंधन का बिहार बंद: वोटर वेरीफिकेशन के विरोध में रोकी ट्रेनें, प्रदर्शनकारियों ने कई शहरों में किया हाईवे जाम

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel