23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में उद्योग का बना माहौल, सरकार ने 65 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी हरी झंडी

Investment: उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने बिहार में नये औद्योगिक युग की शुरुआत और बिहार सरकार की उद्योग एवं पर्यटन नीतियों की भी विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की. इस दौरान उद्योग मंत्री ने बिहार में निवेश करने का आग्रह भी किया.

Investment: पटना. उद्योग विभाग की सचिव की अध्यक्षता में सचिवालय स्तरीय राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक में सोमवार को 44.50 करोड़ रुपये के तीन निवेश प्रस्तावों को वित्तीय क्लियरेंस दिया गया. इसके अलावा ऐसे प्रस्ताव जिनमें दो करोड़ से अधिक का निवेश होना है, वैसे दो प्रस्तावों को स्टेज वन क्लियरेंस दिया गया. इनमें 16.30 करोड़ रुपये निवेश होने हैं. इन दोनों प्रस्तावों को सैद्धांतिक सहमति प्रदान करने के लिए राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की अगली बैठक में भेजे जाने की अनुशंसा की गयी. साथ ही बैठक में मेसर्स अरवल एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अलायंसकेयर बायोलाइफसाइंस प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स क्योरमार्क हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स शिव शक्ति चावल उद्योग प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स राम रिंग एवं वायर नेल इंडस्ट्रीज सहित अन्य इकाइयों के प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी.

स्टेज-1 के आठ प्रस्तावों को मिली मंजूरी

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इसके अतिरिक्त दो करोड़ तक के पूंजी निवेश के स्टेज-1 के आठ प्रस्तावों को मंजूर किया गया. इन निवेश प्रस्तावों के जरिये करीब 5.33 करोड़ के निवेश प्रस्तावित हैं. एक अन्य इकाई को 1.31 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में उद्योग विभाग की अध्यक्ष बंदना प्रेयसी, बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के पदाधिकारी, अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी, वाणिज्यकर विभाग के पदाधिकारी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पदाधिकारी, श्रम संसाधन विभाग के पदाधिकारी, उर्जा विभाग के पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

लंदन में हुआ इंवेस्टर्स मीट, निवेश करने की हुई अपील

11 फरवरी को लंदन के हाउंस्लो में बिहारी कनेक्ट यूके व बिहार फाउंडेशन की तरफ से इन्वेस्टर्स मीट एंड ग्रीट का आयोजन किया गया था. इसमें प्रदेश के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र भी मौजूद थे. यह सूचना उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर साझा की है. इस दौरान बिहार फाउंडेशन तथा बिहारी कनेक्ट (यूके) के अध्यक्ष डॉ उदेश्वर कुमार सिंह और बड़ी संख्या में बिहार मूल के लोग उपस्थित रहे. श्री मिश्रा ने बताया कि उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की प्रगति विशेषकर बढ़ते औद्योगिक वातावरण और पर्यटकीय विकास पर चर्चा की. साथ ही बिहार में नये औद्योगिक युग की शुरुआत और बिहार सरकार की उद्योग एवं पर्यटन नीतियों की भी विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की. इस दौरान उद्योग मंत्री ने बिहार में निवेश करने का आग्रह भी किया.

Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel