27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इन जिलों में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, 25 हजार एकड़ पर बनेगा औद्योगिक क्षेत्र

Industry in Bihar: राज्य सरकार ने औद्योगिक विकास की बड़ी योजना पर काम करना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में बिहार के 11 जिलों में 24,675.45 एकड़ जमीन पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा. इससे लगभग 3 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.

Industry in Bihar: राज्य सरकार ने औद्योगिक विकास की बड़ी योजना पर काम करना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में बिहार के 11 जिलों में 24,675.45 एकड़ जमीन पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा. इससे लगभग 3 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.

जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया जारी

मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल गया, मुंगेर, वैशाली, सीतामढ़ी और मधुबनी में कुल 3402 एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है. जबकि, बाकी जिलों में 21,273 एकड़ जमीन पर अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है. बिहार और नेपाल की सीमा सटी हुई है, जबकि भूटान जाने का सीधा रास्ता है. उद्योग विभाग की तरफ से नेपाल और भूटान के छोटे मार्केट पर कब्जा करने की तैयारी की जा रही है. जानकारी मिली है कि खाद्य प्रसंस्करण, बैग, सौंदर्य सामग्री, सूती कपड़े और मजबूत जूते-चप्पलों के निर्यात की योजना है. इसके साथ झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, कोलकाता और असम के बाजारों को भी लक्ष्य में शामिल किया गया है.

सात जिलों में जमीन की पहचान

बता दें कि अरवल, जमुई, कैमूर, सारण, शेखपुरा, शिवहर और बांका में कुल 21,273.07 एकड़ जमीन की पहचान की गई है. इसमें 18,059.12 एकड़ रैयती और 3162.88 एकड़ सरकारी जमीन शामिल है. 457.35 एकड़ जमीन उद्योग विभाग को ट्रांसफर किया जा चुका है. इस जमीन पर इस साल के अंत से काम शुरू हो जाएगा.

मुंगेर, वैशाली, सीतामढ़ी व मधुबनी में लेदर हब

मुंगेर, वैशाली, सीतामढ़ी व मधुबनी जिले में 2005.45 एकड़ जमीन तय की गई है. यहां लेदर और टेक्सटाइल हब बनाया जाएगा. यहां फूड प्रोसेसिंग, गारमेंट और सिंगार से जुड़ी चीजें भी बनाई जाएंगी. इस कड़ी में मुंगेर जिले के संग्रामपुर में 50 एकड़ जमीन पर निर्माण का काम शुरू हो चुका है. इसके अलावा वैशाली जिले के जनदाहा, राजा पाकड़ और महुआ में 1243.45 एकड़ जमीन तय है.

गयाजी में बन रहा है सबसे बड़ा औद्योगिक हब

मिली जानकारी के अनुसार गया में 1670 एकड़ में इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जा रहा है. इसकी कुल लागत 1339 करोड़ रुपए है. इस परियोजना को साल 2027 तक पूरा किया जाएगा. इसके 233.8 एकड़ में तकनीकी क्लस्टर, 192.05 एकड़ में कपड़ा व लेदर उद्योग लगेगा. इसके अलावा 192.05 एकड़ में फूड प्रोसेसिंग यूनिट बनाया जाएगा. जबकि फर्नीचर के लिए 83.50 एकड़ जमीन तय किया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यहां 66 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

हस्तशिल्प-हथकरघा के लिए 16.70 एकड़ जमीन तय किया गया है. वहीं, लॉजिस्टिक्स के लिए 50.10 एकड़ और रेडी शेड्स के लिए 16.70 एकड़ जमीन की व्यवस्था है. यहां ऑटो पार्ट्स, स्टील, एयरोस्पेस और डिफेंस उत्पाद भी बनाए जाएंगे. बता दें कि कुल 66 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. जिसमें से 57 हजार लोगों को औद्योगिक और 9 हजार लोगों को वाणिज्यिक रोजगार दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: बिहार में दाखिल-खारिज मामले पर बड़ा अपडेट, विभाग ने जारी किया नया आदेश

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel