पटना . राज्य के सभी जिलों में सिंचाई के पानी की उपलब्धता को लेकर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंताओं ने शनिवार को किसानों से संवाद कर पूरी जानकारी ली. कार्यपालक अभियंताओं और किसानों की इस बैठक में किसानों के मोबाइल नंबर भी लिये गये हैं. इससे मुख्यालय स्तर से सिंचाई की समस्या का समाधान किया जा सकेगा. इस कार्यक्रम के दौरान किसानों ने अपनी स्थानीय सिंचाई समस्याएं, जल वितरण की स्थिति और जरूरतों को सीधे अभियंताओं के समक्ष रखा. किसानों से प्राप्त सुझावों और समस्याओं का विश्लेषण करके भविष्य की कार्ययोजनाओं को अधिक प्रभावी और किसान-हितैषी बनाने के प्रयासों में विभाग के अधिकारी जुट गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है