पटना. राज्य में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ और अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाने के लिए सरकार ने राज्य व्यापी सघन वाहन जांच अभियान चलाने का फैसला लिया है. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने मंगलवार को सचिवालय स्थित सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एक अगस्त से पूरे राज्य में विशेष वाहन जांच अभियान तेजी से चलाया जायेगा. मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने जिलों के एसएसपी या एसपी के साथ मिलकर अभियान के लिए ठोस एक्शन प्लान तैयार करें. नवादा और शिवहर जिलों ने इस मौके पर अपने-अपने एक्शन प्लान साझा भी किये. श्री मीणा ने जिलों को निर्देश दिया कि राज्य के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाये. साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों पर स्थायी चेकपोस्ट स्थापित किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है